हाल ही में अपराध का एक मामला यमुनानगर से सामने आया है. इस मामले में जगाधरी के न्यू जैननगर में क्रेशर संचालक राजेंद्र सिक्का की पुत्रवधू रोजी सिक्का के बेरहमी से कत्ल मामले में पुलिस ने उनके घरेलू नौकर राजेश उर्फ विलट को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में नौकर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया गया है.
इस मामले में उसने खुलासा किया है कि मालकिन रोजी उसे खाना देने में आनाकाना करती थी और वह खाना देने से कभी-कभी साफ़ मना कर देती थी. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ बीते गुरुवार को भी जब उसने खाना मांगा तो मालकिन ने उसे कहा था कि ''तुम खाने के लिए पशुओं की तरह बोलते रहते हो.''
बस इस बात को सुनते ही उसे गुस्सा आ गया और उसने रसोई से सब्जी काटने वाला चाकू उठाकर रोजी का गला काट दिया. इस मामले में उसके बाद उसने चाकू को धोकर वहीं रख दिया और वहां से फरार हो गया. इस मामले में मालकिन को मरने के बाद उसने अपने कमरे पर जाकर खून से सने कपड़ों को भी धो दिया और किसी को उस पर शक न हो इसके लिए उसने खुद ही रोजी के पति दीपांशु उर्फ मोंटी को फोन करके बताया था कि उसे मशीन में कपड़े सुखाने हैं, लेकिन भाभी गेट नहीं खोल रही हैं. इस मामले में आरोपी ने बताया कि ''रोजी ने अपने बचाव में उसके हाथ पर दांतों से काट भी लिया था, लेकिन उसने पांच मिनट में ही उसे मौत के घाट उतार दिया.''
अररिया में एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या, इलाके में मची सनसनी