लखनऊ: उत्तर भारत में भीषण ठंड का कहर जारी है जहां अधिकतर स्थान पर सोमवार सुबह कोहरे की घनी परत छाई हुई देखने के लिए मिली है। राष्ट्रीय राष्ट्रधानी में लगातार 5वें दिन शीतलहर का कहर जारी रहा और दृश्यता 25 मीटर तक पहुंच गई, जबकि पारा पर्वतीय पर्यटक स्थलों चंबा, डलहौली, धर्मशाला और नैनीताल से भी नीचे चला गया। रेलगाड़ियां घंटों की देरी से चल रही हैं तो हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे के मध्य एक बस के ट्रक से टकरा जाने से बस में सवार चार लोगों की जान चली गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने इस बारें में कहा है कि एक वॉल्वो बस गुजरात के राजकोट से लखीमपुर खीरी के तिकोनिया जा रही थी।
सुबह तकरीबन साढ़े 5 बजे जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के दौरान बस एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में बस सवार तीन पुरुषों की घटनास्थल पर ही जान चली गई जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की शिनाख्त नेपाल निवासी निर्मला (25), चंद्र (50) ललित (35) तथा बस चालक साजिद (40) के रूप में की जा चुकी है।
सिंह ने इस बारें में कहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में लगभग 60 यात्री सवार रहे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल छह लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हसनगंज के उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला ने कहा है कि मामूली रूप से जख्मी बस यात्रियों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थानीय बारातघर में ठहराया गया है। बारातघर में मौजूद यात्रियों की संख्या करीब 40 है। इन सभी को परिवहन विभाग अथवा अन्य व्यवस्था से इनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जा रही है।
6 महीने में तैयार हो जाएंगे CAA के नियम ! सरकार ने ‘कोरोना’ को बताया था देरी की वजह
यूपी में दर्दनाक हादसा, ट्रक और ट्राली में भिड़ंत से दोनों ड्राइवरों की मौत
राहुल गांधी पर फूटा पुजारियों का गुस्सा, जानिए अब ऐसा क्या कह गए कांग्रेस नेता ?