ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) के ग्वालियर दौरे के तुरंत पश्चात् ग्वालियर के एसपी एवं कलेक्टर का तबादला कर दिया गया है. ग्वालियर एसपी एवं कलेक्टर सहित राज्य में 2 IAS एवं 6 IPS अफसरों का तबादला किया गया है. ग्वालियर कलेक्टर का पद भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2011 बैच की अफसर रुचिका चौहान को सौंपा गया है. वहीं धर्मवीर सिंह को ग्वालियर का एसपी बनाया गया है. IPS धर्मवीर सिंह का खरगोन से ग्वालियर तबादला किया गया है.
लोकसभा चुनाव से पहले ये बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है. ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का तबादला कर उन्हें अपर सचिव बनाया गया है. IAS सुदाम खाड़े को कमिश्नर ग्वालियर बनाया गया है. आनंद विभाग के प्रमुख सचिव संजीव कुमार झा को सहायक कमिश्नर चंबल संभाग बनाया गया है. इंदौर के कमिश्नर माल सिंह को मध्य प्रदेश शासन के सचिव पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं माल सिंह की जगह पर ग्वालियर के कमिश्नर दीपक सिंह को कमिश्नर इंदौर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
गृह विभाग द्वारा भापुसे के अधिकारियों को वर्तमान पदस्थापना से स्थानांतरित करते हुए नवीन पद स्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। #JansamparkMP pic.twitter.com/ySzWrMm1eT
— Home Department, MP (@mohdept) March 10, 2024
वही जिन 2 IPS अधिकारीयों के स्थानंतरण किए गए हैं, उनमें ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह एवं खरगौन के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का नाम सम्मिलित है. राजेश सिंह को भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है, वहीं धर्मवीर सिंह को ग्वालियर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. रविवार को ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट टर्मिनल के लोकार्पण का कार्यक्रम था, जिसमें सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कई और समारोहों में भी हिस्सा लिया. उनके दौरे के ठीक बाद हुए इन तबादलों की चर्चा हो रही है.
बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे BJP नेता की हुई मौत, CM योगी ने जताया शोक
मां ने कह दिया 'पागल' तो भड़का बेटा, चाकू से गोदकर घर में लगा दी आग और...