ओटावा . वैसे तो पेट्रोल-डीज़ल और तेल हम सभी की जिंदगी के अहम हिस्से बन चुके है और रोजमर्रा की जिंदगी के छोटे-छोटे कामों से लेकर बड़े-बड़े व्ययसायों को चलाने के लिए इनकी बेहद अहम् भूमिका है. लेकिन अगर यही पेट्रोल डीज़ल एक छोटी सी चिंगारी की चपेट में भी आ जाये तो भयानक उत्पाद मचा सकते है . ऐसी ही एक घटना हाल ही में कनाडा की सबसे बड़ी आयल रिफाइनरी में भी घटित हुई है .
अफ़ग़ानिस्तान: चुनावी रैली में हुआ बम धमाका, हादसे में हुई दर्जनों मौतें
यह घटना आज अमेरिकी महाद्वीप के देश कनाडा के न्यू ब्रन्सविक में स्थित एक ऑयल रिफाइनरी में घटित हुई है . इस रिफाइनरी के डीजल रिफाइनिंग सेक्शन में आज किसी तकनिकी खराबी की वजह से एक बड़ा विस्फोट हो गया है. इस विस्फोट में रिफाइनरी के दर्जनों कर्मचारी घायल हो गए है .हालाँकि हादसे के वक्त हादसे वाली जगह पर कोई कर्मचारी ज्यादा नजदीक मौजूद नहीं था जिस वजह से किसी की जान जाने की घटना अब तक सामने नहीं आई है.
अफ्रीका: कांगो में ऑइल टैंक में ब्लास्ट, 60 लोगों की मौत, कई झुलसे
कनाडा के न्यू ब्रन्सविक में स्थित इर्विंग ऑयल रिफाइनरी नामक इस कंपनी के कार्यकारी अधिकारी केविन स्कॉट ने कनेडियन मीडिया को इस मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि यह इस रिफाइनरी में हुई अब तक कि सबसे बड़ी घटना है. हालाँकि इस घटना में किसी भी कर्मचारी कि जान नहीं गई है और सभी को सुरक्षित बहार निकाल लिया गया है.
ख़बरें और भी
भिलाई स्टील प्लांट में ब्लास्ट, नौ लोगों की मौत, दस घायल
बिस्तर पर पड़े-पड़े मौत का इंतज़ार कर रहा जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अज़हर
अफगानिस्तान : आतंकियों ने फिर मचाया उत्पाद, महत्वपूर्ण पुलों को किया ध्वस्त
मध्यप्रदेश : राहुल गाँधी की रैली में बलून ब्लास्ट, जनता सहमी