पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत, कई घायल
Share:

इस्लामाबाद: 1947 में भारत से अलग होकर इस्लामी मुल्क बने पाकिस्तान ने भारत को डंसने के लिए जिन आतंकियों को पाला-पोसा था, वो अब उसी को डंसने लगे हैं। पड़ोसी मुल्क के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में गुरुवार (21 नवम्बर, 2024) को हुए एक आतंकवादी हमले में में कम से कम 38 लोगों के मरने की खबर आ रही है। साथ ही हमले में 30 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। यह हमला खैबर के कुर्रम इलाके में हुआ। जहाँ हमले का निशाना आम लोगों की सवारी गाड़ियों का एक काफिला बना।

रिपोर्ट के अनुसार, इस काफिले में सवारियाँ ले जा रही कई वैन शामिल थीं। इस पर आतंकियों ने आसपास की पहाड़ियों से फायरिंग की। कुछ रिपोर्ट्स में मृतकों की तादाद बढ़ने की भी आशंका है। घायलों को उपचार के लिए पेशावर और बाकी जगह अस्पतालों में भेजा गया है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस आतंकी हमले की आलोचना की है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हमले की चपेट में आने वाले लोग शिया समुदाय से थे, जबकि हमलावर आतकी सुन्नी मुसलमान थे। हालाँकि, इन दावों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। पाकिस्तान में यह 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हमला है।

इससे पहले बुधवार (20 नवम्बर, 2024) को एक आत्मघाती हमले में 12 फौजियों की जान चली गई थी। ताजे हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। हमले का संदेह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पर जताया जा रहा है।

वक्फ बोर्ड के अतिक्रमण को लेकर कलबुर्गी में सड़कों पर उतरे लोग, मचा भारी हंगामा

'तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को अडानी से 100 करोड़ डोनेशन', राहुल गांधी पर BJP का-हमला

'कुंदरकी, मीरापुर, सीसामऊ में हो पुनर्मतदान', सपा ने की मांग

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -