राजस्थान के जयपुर में होने वाली पतंगबाज़ी पूरी दुनिया में फेमस है. यहाँ मकर संक्रांति के लिए ख़ास तरह की पतंग और मांझा तैयार किया जाता है. जिससे जमकर पतंगबाज़ी की जाती है. इस बार भी जयपुर अपने चिरपरिचित अंदाज़ में संक्रांत मनाएगा.
जिसके लिए यहाँ पीएम नरेंद्र मोदी, लालू यादव, वसुंधरा राजे, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव जैसी राजनीतिक हस्तियों से लेकर आमिर खान की हालिया रिलीज़ फिल्म 'दंगल' की तर्ज़ पर पतंग तैयार की गयी है. जो इस ख़ास दिन आसमान में लहराती दिखेंगी. हर साल जयपुर में मकर संक्रांति का त्यौहार काफी हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाता है.
इस बार राजनीतिक हस्तियों के साथ ही फ़िल्मी सितारों की झलक भी पतंग और मांझे पर देखने को मिलेगा. इस ख़ास पतंगों की कीमत 1 से लेकर 100 रूपए तक रखी गयी है. बाजार सज चुके है. बस अब इंतज़ार है तो मकर संक्रांति का, ताकि इन पतंगों को आसमान में उड़ा कर दूसरी पतंगों के साथ पेंच लड़ाई जाए.