मकर संक्रांति (खिचड़ी) 2020 डेट, पूजा विधि,स्नान शुभ मुहूर्त,पूजा टाइम,सामग्री,मंत्र : इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जा रही है। इसके अलावा जब जब सूर्य अपनी राशि बदलता है तब तब संक्रांति पर्व मनाया जाता है। परन्तु सूर्य के मकर राशि में गोचर करने का दिन सबसे खास माना गया है। इस दिन लोग पूजा पाठ और स्नान दान करते हैं। इस दिन से सूर्य भगवान उत्तरायण हो जाते हैं। इसके अलावा पुराणों मुताबिक इस दिन तीर्थ या गंगा में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
मकर संक्रांति की पूजा विधि :
– इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठ जाएं और नहाने के पानी में तिल डालकर स्नान करें।
– संभव हो तो इस दिन किसी पवित्र नदी में जाकर स्नान कर लें इससे पुण्य फल की प्राप्ति की मान्यता है।
– जो लोग इस दिन उपवास रखना चाहते हैं वो व्रत रखने का संकल्प लें और श्रद्धा के अनुसार दान भी जरूर करें।
– सूर्य देव को जल चढ़ाने के लिए एक तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें लाल फूल, चंदन, तिल और गुड़ मिला लें और इस जल के मिश्रण को भगवान सूर्य देव को समर्पित कर दें।
– ‘ऊं सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप सूर्य को जल चढ़ाते हुए करें।
– इस दिन दान में आटा, दाल, चावल, खिचड़ी और तिल के लड्डू विशेष रूप से बांटे।
मकर संक्रांति मुहूर्त :
15 जनवरी को भगवान सूर्य का मकर राशि में गोचर का समय सुबह 02:22 है। मकर संक्रांति का पुण्य काल सुबह 7 बजकर 15 मिनट से प्रारंभ होकर शाम 5 बजकर 46 मिनट तक है। जिसकी कुल अवधि 10 घण्टे 31 मिनट्स की है। मकर संक्रान्ति का महा पुण्य काल सुबह 07:15 से सुबह 09:00 तक रहेगा। इसकी कुल अवधि 01 घण्टा 45 मिनट्स की है।
प्रेम और सुख की चाहते है प्राप्ति तो, श्री राधा के 32 नामों का करें जाप
यदि आप भी बनना चाहते है आमिर और खुशहाल तो, अपनाये माँ लक्ष्मी का ये महामंत्र
कर्ज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें इस मंत्र का जाप हो जाएगी साडी परेशानी दूर