आप सभी को बता दें कि साल 2019 में "मकर संक्रांति" का पर्व 14 व 15 तारीख को मनाया जाने वाला है. ऐसे में सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति कहते हैं इस बात से आप सभी वाकिफ ही होंगे. आपको बता दें कि जब सूर्य गोचरवश भ्रमण करते हुए मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे ही "मकर-संक्रांति" के नाम से जाना जाता है. साल 2019 में सूर्य दिनांक 14 जनवरी को सायंकाल 7 बजकर 51 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं. जी हाँ, उदयकालीन तिथि की मान्यतानुसार सूर्य 15 जनवरी को प्रात: मकर राशि में होंगे अत: इसी दिन "मकर-संक्रांति" का पर्व मनाया जाएगा. तो आइए आज जानते हैं 12 राशियों पर "मकर संक्रांति" का फ़ल कैसे होने वाला है. आइए हम आपको बताते हैं राशिनुसार पड़ने वाले फल के बारे में.
पहले जानिए संक्रांति का पुण्य काल- आप सभी को बता दें ज्योतिषों के अनुसार "मकर संक्रांति" के दिन पवित्र नदियों में तिल का उबटन लगाकर स्नान करने से बहुत लाभ मिलता है और "मकर संक्रांति" स्नान का पुण्य काल दिनांक 14 जनवरी 2019 की अर्द्धरात्रि 2 बजकर 20 मिनट से दिनांक 15 जनवरी 2019 को प्रात:काल से लेकर सायंकाल 6 बजकर 20 मिनट तक रहने वाला है.
तिलदान का विशेष महत्व- आप सभी को बता दें ज्योतिषों के अनुसार "मकर-संक्रांति के दिन तिल से बनी हुई वस्तुओं एवं ताम्र पात्रों का दान दिया जाना चाहिए.
12 राशियों पर मकर संक्रांति का फ़ल -
1. मेष-धनलाभ
2. वृष-हानि
3. मिथुन-लाभ
4. कर्क-कार्यसिद्धि
5. सिंह-पुण्य लाभ
6. कन्या- कष्ट व पीड़ा
7. तुला- सम्मान व प्रतिष्ठा की प्राप्ति
8. वृश्चिक- भय व व्याधि
9. धनु- सफ़लता
10. मकर- विवाद
11. कुंभ- धनलाभ
12. मीन- कार्यसिद्धि
शुक्रवार को भूलकर भी ना करें यह काम वरना कभी नहीं आएंगी माँ लक्ष्मी
अगर होना चाहते हैं मालामाल तो शाम को घर की छत पर फेंक दें यह चीज़
ऐसी उंगलियों वाली लड़कियां होती है भाग्य की धनी, ससुराल को बना देती हैं मालामाल