करियर की राह पर एक ऐसा कॉलेज जिसकी मदद से आप भी बनाएं अपने भविष्य को उज्जवल

करियर की राह पर एक ऐसा कॉलेज जिसकी मदद से आप भी बनाएं अपने भविष्य को उज्जवल
Share:

करियर बनाने के लिए आपको किसी न किसी संस्थान का सहारा लेना होता है. तो उस वक्त आप दाखिला लेने से पहले उस संस्थान के बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल करें, वहां के वातावरण, पढ़ाई का स्टेटस, और साथ ही साथ अन्य एक्टिविटी के बारे में जानें. क्योंकि वातावरण का जीवन में बहुत गहरा असर होता है. अब आइए हम आपको एक बेहतर संस्थान से अवगत कराते है. जो आपके करियर के लिए बेहतर होगा.

कॉलेज का नाम-सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
कॉलेज का विवरण-सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली की स्थापना 1 फ़रवरी 1881 को हुई थी. सेंट स्टीफन दिल्ली का सबसे पुराना कॉलेज है.अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक़ यहां से पढाई करने के बाद स्टूडेंट एक बेहतर जॉब प्राप्त कर ही लेते है.इस संस्थान की जब शुरुआत हुई थी उस समय 5 स्टूडेंट ही थे और तीन फैकल्टी,आज इस संस्थान में हजारों की संख्या में स्टूडेंट पढाई करते है 

पता-सेंट स्‍टीफंस कॉलेज, यूनिवर्सिटी एन्‍क्लेव, दिल्‍ली- 110007, भारत
वेबसाइट-www.ststephens.edu

फैलिसिटी-सेंट स्टीफंस कॉलेज में स्‍टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं है:-
लाइब्रेरी,लैबोरेट्री,क्लासरूम,जिम,कैफेटेरिया,स्पोर्ट्स

सेंट स्टीफंस कॉलेज में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते है-

कोर्स का नाम- बैचलर ऑफ आर्ट्स
कोर्स का विवरण-सेंट स्टीफंस कॉलेज में बैचलर ऑफ आर्ट्स एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री-बी. ए.
अवधि-3 साल
योग्‍यता-12वीं पास

कोर्स का नाम-बी. ए. (ऑनर्स) इन इकॉनोमिक्स
कोर्स का विवरण-यह एक फुल टाइम कोर्स है. 
डिग्री-बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि-3 साल
योग्यता-एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही मैथ्स की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए.

कोर्स का नाम-बी. ए. (ऑनर्स) इन इंग्लिश
कोर्स का विवरण-सेंट स्टीफंस कॉलेज में बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंग्लिश एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री-बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि-3 साल
योग्यता-12वीं पास और इंग्लिश पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए.

कोर्स का नाम-बी. ए. (ऑनर्स) इन हिस्ट्री
कोर्स का विवरण-यह तीन साल का फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री-बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि-3 साल
योग्यता-एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

कोर्स का नाम-बी. ए. (ऑनर्स) इन फिलॉस्फी
कोर्स का विवरण-यह तीन साल का फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री-बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि-3 साल
योग्यता-एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढाई के लिए एक बेहतर संस्थान

करियर की राह पर एक बेहतर संस्थान-जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट

IIT- Delhi से आप भी सँवारे अपना भविष्य और पाएं एक अच्छी नौकरी

एरेना एनिमेशन, कोरामंगला, बंगलुरु से करियर बनाकर पाएं बेहतर से बेहतर जॉब

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -