आजकल ज्यादातर लोगों के पास डिजिटल कैमरा होता है. जिन्हे वो अपने यादगार पलों को बेहतर पिक्चर क्वालिटी के रूप में सेव रखना चाहते है. डिजिटल कैमरा अमूमन बेस्ट फोटोग्राफी के लिए खरीदा जाता है. हालांकि हममे से ज्यादातर लोग डिजिटल कैमरे के काफी सारे फीचर्स से अनजान रह जाते है. जबकि अगर हमें इन फीचर्स के बारे में जानकारी होती तो हम अपनी अपनी तस्वीर को नया रूप भी दे सकते है. इन कैमरों में ऐसे कई फीचर्स होते हैं जिनके सहारे आप अपनी तस्वीर की क्वालिटी को और ज्यादा निखारा सकते है.
आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स देने जा रहे है जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी नॉर्मल पिक्चर को नया अंदाज दे सकते है. इन टिप्स में सबसे पहला नाम बोकेह (bokeh) इफेक्ट का आता है. इस इफेक्ट का यूज कैमरा के ओटोफोकस फीचर के साथ किया जाता है.
यानी जिस ऑब्जेक्ट पर फोकस किया जाता है उसके अपोजिट बैकग्राउंड को ब्लरकर दिया जाता है. आपको बता दें कि इस इफेक्ट का यूज कैमरा की फ्लैश लाइट के बिना किया जाना चाहिए. तभी आपको बेहतर परिणाम हासिल होंगे.
बदल दें ये दो सेटिंग, स्मार्टफोन हो जाएगा फास्ट
200 बीमारियों का पता, सिर्फ एक जांच में लगेगा
यह एंटीवायरस कितना सक्सेसफुल है
Android की ये बातें आपको नहीं पता होंगे
ये टेक्नोलॉजी बदल देगी दुनिया का नक्शा