मार्केट में भी कई प्रकार की चॉकलेट मिलने लगी हैं. बाजार में प्राप्त होने वाली चॉकलेट जितनी स्वादिष्ट लगती हैं, उतनी ही स्वादिष्ट लगती हैं घर पर बनाई हुई चॉकलेट. होममेड चॉकलेट्स का स्वाद लजीज होता है तथा हर कोई इसे खाना पसंद करता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर चॉकलेट्स बनाने की बहुत ही सरल रेसिपी...
होममेड चॉकलेट की सामग्री:-
कोको पाउडर 1 कप
दूध पाउडर 1/2 कप
वनीला एसेंस 1 टी स्पून
कोको बटर 1 कप
चीनी पाउडर स्वादानुसार
चॉकलेट मोल्ड
ऐसे बनाएं होमेड चॉकलेट:-
सबसे पहले एक बर्तन लें तथा उसे गैस पर मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें. बर्तन जब हल्का गर्म हो जाए, उसमें कोको बटर डाल दें. कुछ देर पश्चात् जब कोको बटर पिघलकर अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें स्वाद के अनुसार चीनी पाउडर डालें तथा चम्मच की मदद से मिक्स करें. कुछ देर पकने के बाद बटर के साथ चीनी पाउडर एकसार हो जाएगा. जब चीनी तथा बटर एकसार हो जाएं तो इसमें कोको पाउडर और मिल्क पाउडर डालकर चम्मच से चलाकर दोनों को मिलाएं और कुछ देर पकने दें. मिश्रण को चलाते हुए ही इसमें वनीला एसेंस डाल दें. अब गैस बंद कर दें और मिश्रण को तब तक फेंटे जब तक कि पेस्ट पूर्ण रूप से स्मूद न हो जाए. फिर चॉकलेट मोल्ड लें और उसमें तैयार किया हुआ चॉकलेट का पेस्ट डाल दें. चॉकलेट मोल्ड में चॉकलेट पेस्ट डालने के बाद मोल्ड को किसी समतल जगह पर दो तीन बार हल्का-हल्का पटकें ताकि मोल्ड में चॉकलेट पेस्ट अच्छी प्रकार सेट हो जाए. अब चॉकलेट मोल्ड को 2-3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें जिससे चॉकलेट अच्छी प्रकार से जम जाए. चॉकलेट जब सख्त हो जाए तो उसे मोल्ड से निकाल लें और किसी क्यूट बॉक्स में भरकर रखें.
बहुविवाह पर लगेगा बैन ! कानून का ड्राफ्ट बनाने के लिए गवर्नर ने गठित की समिति
आयुर्वेद: 5000 वर्ष प्राचीन ज्ञान, आज भी बदल सकता है आपका जीवन