फैशन के इस दौर में ऐसा क्या इनोवेटिव करे कि पैसे भी बच जाये और फैशनेबल भी दिखे. एवरग्रीन फैशन में रहने वाली जींस और डेनिम के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया जा सकता हैं. पुरानी जींस को रिसाइकल करना एक अच्छा विकल्प साबित होगा. डेनिम के पैंट्स, शॉट्स, ट्राइबल पैटर्न, जूलरी, बैग पैक, एम्ब्रॉयडरी जींस तैयार कर रहे हैं.
पुरानी जींस पर ओवर साइज डेनिम के पीसेज को जोड़ कर डंगरीज तैयार की जा रही हैं. इसकी खासियत हैं कि इसे आप बिना किसी की मदद लिए बना सकती हैं. एम्ब्रॉयडरी जींस और पैच वर्क का ट्रेंड इन दिनों जोरो-शोरों पर हैं. बॉयफ्रेंड जींस ओवर साइज होती हैं जो गर्मी के लिहाज से काफी आरामदायक होती हैं. इस बार समर में डेनिम के हाई वेस्टेड शॉट्स में रेडीमेड एम्ब्रॉयडरी और कार्टून डिजाइन को चिपकाकर इसे रिन्यू किया जा रहा हैं.
हाई वेस्टेड जींस को यदि आप आउट ऑफ फैशन समझकर पहनना छोड़ रही हैं तो इसका एक दूसरा इस्तेमाल भी कर सकती हैं. हाई वेस्टेड जींस की शॉर्ट्स बना सकती हैं. फ्लेयर्ड और जींस की बची हुई कतरन से जूलरी भी बना सकती हैं. इससे नेकपीस और इयररिंग्स बनाया जा सकता हैं. पुरानी जींस को काट कर आप हैंड बैग बनवा सकती हैं. जो बहुत मजबूत रहेगा जिसमे आप अपना सामना कैरी कर सकती हैं.
ये भी पढ़े
हाइट कम हो तो पहने इस तरह के लहंगे
एक्सपेरिमेंट कर दिख सकते है फैशनेबल