कही पीने की आदत सभी को होती है. इससे आपको फ्रेश महसूस होता है इसी कारण आप एक कप ले ही लेते हैं. ऐसे ही आप हर रोज़ सुबह चाय पीते हैं ताकि आपका दिन आलस भरा ना रहे. आप सभी अब तक चाय का उपयोग सिर्फ अपने मुंह का स्वाद बढ़ाने के लिए करते आये होंगे. लेकिन क्या आप जानते है कि चाय के और भी कई फायदे है. उनमे से एक है बालों को चमकदार और आकर्षक बनाना. जी हाँ, बालों का ख्याल रखना है तो चाय का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये जाने हैं कैसे.
अगर आप बालों में अच्छी शाइन चाहते हैं, तो ग्रीन टी का इस्तेमाल करें. हालांकि यह उसी पेड़ से बनती है, जिससे काली चाय आती है. लेकिन इसे बनाने का तरीका कुछ अलग होता है. ग्रीन टी को ऑक्सीडाइज नहीं किया जाता, जिसके चलते इसकी पत्तियों में इलेक्ट्रॉन की संख्या ज्यादा होती है. ये इलेक्ट्रॉन आपके बालों को शाइन देते हैं.
उपयोग का तरीका:
ग्रीन टी के तीन बैग, एक जग उबले पानी में डालें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें. ठंडा होने पर टी बैग निकालें और उस पानी से बालों को धोएं. 10 मिनट बाद बालों में कंडिशनर लगाएं. अब बालों की चमक देखते ही बनेगी. आप बालों को डार्क भी कर सकते हैं. बस आपको ग्रीन की बजाय ब्लैक टी का इस्तेमाल करना होगा.
फैशन ट्रेंड में हैं एम्ब्रोइडरी फुट वेअर्स, बदल देंगे आपके लुक को
पर्पल कलर आपको इस तरह देगा रॉयल लुक
क्रिसमस की तैयारी कर रही हैं तो इस बार ट्राय करें ये नेल आर्ट