जिस सतह पर हम-आप कुछ देख तक नहीं पाते, उसी सतह पर मौजूद उंगलियों के निशान पहचानकर ये एक-दूसरे से जुड़ते हुए सुराग तलाशते जाते हैं। इस फील्ड में सूक्ष्म अध्ययन का धैर्य रखने वाले कुशल पेशेवरों की काफी डिमांड है। यदि आपको यह कॅरियर आकर्षित करता है और इस तरह के काम पसंद हैं तो आप इस फील्ड में अवसर तलाश सकते हैं। फिलहाल जीजीएसआईपी यूनिवर्सिटी ने इसमें एमएससी के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 मार्च 2016 है। अपराधों की तफ्तीश पर आधारित टीवी सीरियल या फिल्मों में किसी भी पेचीदा मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाते फोरेंसिक एक्सपट्र्स से प्रेरित होकर यदि आप असल जीवन में फोरेंसिक साइंस फील्ड में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो करिए गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के इस कोर्स में आवेदन।
देनी होगी परीक्षा
प्रवेश परीक्षा 7 मई 2016 को आयोजित की जानी है। परीक्षा के पहले सेक्शन में क्रिटिकल थिंकिंग, लैब सेफ्टी, कंप्यूटर नॉलेज आदि के सवाल होंगे। दूसरे सेक्शन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और फोरेंसिक साइंसेज के सवाल होंगे।
कैसे करें आवेदन
इस कोर्स में आवेदन के लिए www.ipu.ac.inपर जाएं। इस कोर्स का कोड सीईटी-119 है। ऑनलाइन फॉर्म में अपनी पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स भरें। इसके साथ एप्लीकेशन फीस भरें। एप्लीकेशन फीस 1000 रुपए है। आवेदन से पहले ब्रॉशर पढ़ें।