मेक माई ट्रि‍प, RBL बैंक और IRCTC फॉर्च्‍यून इंडि‍या 500 कंपनि‍यों में शामिल

मेक माई ट्रि‍प, RBL बैंक और IRCTC  फॉर्च्‍यून इंडि‍या 500 कंपनि‍यों में शामिल
Share:

नई दि‍ल्‍ली : मेक माई ट्रि‍प, RBL बैंक, इनोक विंड और IRCTC भारत की फॉर्च्‍यून नेक्‍स्‍ट 500 लि‍स्‍ट में शामि‍ल हो गई हैं. इस लि‍स्‍ट में मौजूद कंपनि‍यों को आईफोन ने डि‍स्‍ट्रि‍ब्‍यूटर रेडिंगटन इंडि‍या को पीछे छोड़ दि‍या है. लिस्ट में RBL बैंक 31वें स्‍थान पर, ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेक माई ट्रि‍प 122 वें स्‍थान पर और IRCTC 328 वें स्थान पर है. नेक्‍स्‍ट की लिस्ट में निजी कंपनियों का दबदबा है इसमें शामिल 500 में से 434 कंपनि‍यां नि‍जी क्षेत्र की हैं. 

फॉर्च्‍यून इंडि‍या 500 में मौजूद ज्यादातर कंपनि‍यां मि‍ड साइज की ही हैं. इसमें 1,690 करोड़ रुपए से ज्‍यादा के कारोबार के साथ रेडिंगटन इंडि‍या टॉप पर है. इसके बाद, इनोक विंड (1,689 करोड़ रुपए), आईएसएमटी (1,685 करोड़ रुपए), इमक्‍यूर फार्मास्‍यूटि‍कल्‍स (1,683.5 करोड़ रुपए) और ओरि‍एंटक्राफ्ट (1,683 करोड़ रुपए) का नंबर आता है. 

फॉर्च्‍यून ने कहा कि‍ लि‍स्‍ट में शामि‍ल 434 नि‍जी कंपनि‍यों के कारोबार 6.3 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है, जबकि‍ 31 सरकारी कंपनि‍यों का शेयर 7.7 प्रतिशत घट गया है. लि‍स्‍ट में 35 वि‍देशी कंपनि‍यां भी शामि‍ल हैं और इनके कारोबार में 7.9 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -