मूंगफली-सूजी का हलवा बनाइये इस तरह
मूंगफली-सूजी का हलवा बनाइये इस तरह
Share:

सूजी के हलवे से भी टेस्टी और मजेदार मूंगफली सूजी का हलवा बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए 80 ग्राम सूजी, 200 ग्राम चीनी, 80 ग्राम भुने हुए मूंगफली, 80 ग्राम घी, 2 से 3 टेबल स्पून किशमिश, 10 से 12 काजू, 10 से 12 बादाम, 5 इलाइची की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले मूंगफली का पेस्ट बनाइए, मिक्सर जार में भुने मूंगफली के दाने और ¼ कप पानी डाल कर बारीक़ पेस्ट बना लीजिए. बादाम लम्बाई में काट लीजिए. कुछ काजू को 6 से 7 टुकड़े करते हुए काट लीजिए और बाकि को 2 टुकड़ो में गार्निशिंग के लिए काट कर रख दीजिए. इलायची को छील कर पाउडर बना लीजिए. किशमिश के डंठल तोड़ कर धो लीजिए.

अब गैस जला कर पैन गरम कीजिए और इसमें आधा घी डाल दीजिए. घी गर्म होने पैन में सूजी डाल दीजिए. कलछी की मदद से सूजी को गोल्डन ब्राउन होने तक चलाते रहे. गोल्डन ब्राउन होने पर गैस बंद कर दीजिए. भुनी हुई सूजी को अलग प्लेट में निकाल ले. पैन में 2 टेबल स्पून घी डाल दीजिए. गर्म घी में मूंगफली का पेस्ट डाल दीजिए और इसे कलर बदलने तक चलाते रहे. इसे मध्यम आंच में भुने. मूंगफली के पेस्ट से घी अलग होने पर पेस्ट भूनकर तैयार है. इसे मूंगफली के पेस्ट में भून कर रखी हुई सूजी डाल कर मिक्स करे. 2 कप पानी और चीनी भी डाल कर इसे मिक्स कर दीजिए. हलवे को धीमी और मध्यम आंच पर सूजी के पानी को सोख कर फूल जाने तक पकने दीजिए.

सूजी में उबाल आने के बाद कटे हुए थोड़े से काजू, बादाम, किशमिश और इलायची पाउडर हलवे में डाल कर मिला दीजिए और हलवे को गाढ़ा होने तक पका लीजिए. इसके बाद एक चम्मच घी डाल कर मिक्स करे. इसे एक प्लेट में निकाल दीजिए. गार्निश करने के लिए घी, बारीक़ कतरे हुए काजू और बादाम डाल कर गार्निश करे.

ये भी पढ़े

बेक समोसे घर में बनाइये इस तरह

किसी भी सब्जी के लिए टमाटर की ग्रेवी बनाइए इस तरह

अंकुरित दालों का सलाद करेगा आपको सेहतमंद, बनाइये इस तरह

न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -