बहुत से लोगो को खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाना पसंद होता है, इसलिए आज हम आपके लिए पाइनएप्पल क्रश डिलाइट की रेसिपी लेकर आये है, इसे बनाकर आप अपनी फेमिली का दिल जीत सकते है,
सामग्री
230 ग्राम- चीनी,1 टेबलस्पून- पानी,225 ग्राम- फ्रेश क्रीम,40 ग्राम- पीसी चीनी,1/4 टीस्पून- वनिला एसेंस
फ्रूट केक,पाइनेपल सिरप,अनानास
विधि
1- पाइनएप्पल डिलाइट बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गैस पर रखे जब ये अच्छे से गर्म हो जाये तो इसमें चीनी और एक टेबलस्पून पानी डालकर पकाये,
2- जब चीनी पिघल जाये तो इसे बटर पेपर पर डाल कर 5-10 मिनट के लिए रख दें जिससे ये अच्छे से सूख जाए.
3- अब एक कटोरे में फ्रैश क्रीम,चीनी और वनिला एसेंस डालकर अच्छे से मिलाये,
4- अब एक कांच के बर्तन को लेकर इसमें फ्रूट केक की एक लेयर को बिछा दें और अब इसके ऊपर पाइनेप्पल सिरप को डालकर अच्छे से फैलाये,
5- अब सिरप के ऊपर अनानास के कटे हुए टुकडे रखें और पहले से तैयार की हुई क्रीम को डालकर अच्छे से फैलाये,
6- अब इसे क्रश चीनी के साथ गार्निश करके 30 मिनट फ्रीजर में रखें और सर्व करें.
शाम के स्नैक्स में बनाये वेज सैंडविच
नए फ्लेवर में बनाये चिली पनीर मैगी
स्नैक्स में बनाइये टेस्टी potato Churros