खूबसूरत बाल हमारी खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है.हर लड़की की पसंद अलग अलग होती है.कुछ लड़कियों को घुंघराले बाल पसंद होते है तो कुछ को सीधे बाल.कई लड़कियों को स्ट्रेट बाल इतने पसंद होते है की वो पार्लर में जाकर अपने बालो को स्ट्रेट करवाती है.पार्लर में बालो को स्ट्रेट करने के लिए कैमिकल का भी इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारन बाल बेजान और ड्राई हो जाते है.पर आज हम आपको बालो को स्ट्रेट करने का एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आप बिना किसi कैमिकल के इस्तेमाल के घर पर ही अपने बालो को स्ट्रेट कर सकते है.
सामग्री-
1 कप नारियल का दूध,1/2 कप कॉर्न स्टार्च,3 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल,1 टेबलस्पून नींबू का रस,1 टेबलस्पून एलोवीरा जैल,3 कैप्यूल विटामिन ई
इस्तेमाल करने का तरीका-
1-इसे अपने बालो पर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में थोड़ा सा नारियल का दूध डाले.अब इसमें
थोड़ा सा कॉर्न स्टार्च मिलाये,अब इसे धीमी आंच पर पकने दे.
2-जब ये अच्छे से उबलने लगे तो इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल,नींबू का रस और एलोवीरा जैल डाल कर अच्छे से मिलाये.और धीमी आंच पर ही पकने दें.
3-थोड़ी देर पकने के बाद इसमें विटामिन ई के कैप्सूल मिला दे.अब इसे तब तक चलते रहे जब तक ये गाढ़ा ना हो जाये.
4-आपकी क्रीम तैयार है.अब इसे किसी कंटेनर में डालकर रख ले.
5-अब इस क्रीम को बालों पर अच्छे लगाए इस बात का ध्यान रखे की इसे हमेशा ऊपर से नीचे की तरफ दबा कर लगाएं.
6-जब ये क्रीम पुरे बालो में लग जाये तो शॉवर कैप से अपने बालो को कवर कर ले.दो घंटे बाद अपने बालो को शैंपू से बालों को धो लें. बालों को ब्लो ड्राई करें. बाल स्ट्रेट हो जाएंगे.
दोमुहे बालो की समस्या से छुटकारा दिलाती है वैसलीन
गर्मियों में स्टाइलिश लुक के लिए बेस्ट है ये हेयर स्टाइल
मेथी की मदद से पाए डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा