वैडिंग में ट्रैडिशनल आऊटफिट से हर कोई बोर हो जाता है. साथ ही वैडिंग में हर किसी पर फ्यूज़न लुक सूट भी नहीं करता है. ऐसे में आप ट्रैडिशनल टच में कुछ खास डिजाइनर आउटफिट्स सिलवा सकती है.आज हम आपको कुछ डिजाइनर आउटफिट्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आइडियाज लेकर आप रिसेप्शन ड्रैसेज बनवा सकती है.
1-बैलून स्लीव मैक्सी ड्रैस स्टाइल को आप फ्रैंड या बहन की शादी में ड्राई कर सकती है. इसको आप सिल्क या शिफॉन के फैब्रिक में सिलवा सकती है.
2-ओम्ब्रे शियर स्लीव प्लीटेड गाउन को आप नेट के फैब्रिक में बनवा सकती है. रिसेप्शन में ग्लैमरस नजर आने के लिए काफी परफैक्ट ड्रैस है.
3-फ्लोरल लेयरिंग गाउन स्टाइल गाउन स्टाइल में इस ड्रैस को नेट और सिल्क के फैब्रिक से बनवाया जा सकता है. यह आउटफिट्स ट्रैडिशनल टच भी देती है साथ ही कुछ अलग स्टाइल में नजर आती है.
4-ऑफ व्हाइट लॉन्ग स्कर्ट के साथ स्लीवलेस इम्ब्रायडरी वर्क टॉप को वियर करें. यह आपको ग्लैमरस लुक देगा
टूथपेस्ट की मदद से बनाये अपने नाखुनो को नाख़ून
बेकिंग सोडा से पाए चमकदार नाख़ून
झड़ते बालो को रोकने के लिए खुद से बनाये हेयर क्रीम