यदि आप हार्ड स्क्रब के बजाय सॉफ्ट स्क्रब इस्तेमाल करना पसंद करती है तो केले और ओटमील से बने स्क्रब का इस्तेमाल करे. केला मुहांसे साफ करने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल से स्किन में मौजूद बैक्टीरिया समाप्त हो जाते है. ओटमील स्किन का प्राकृतिक पीएच बैलेंस बनाए रखता है. इससे चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होते है और स्किन को कोमल भी बनाता है.
इसे बनाने के लिए दो केले में ओटमील को अच्छी तरह से मैश कर ले. इसमें एक चम्मच शहद, सिरका और ओटमील मिला कर पेस्ट तैयार कर ले. इसे बनाने के लिए चेहरे पर हल्के हाथो से पांच मिनट तक लगाए रखे. इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर आप खुद अंतर महसूस करेंगे.
इसके अलावा आम और बादाम का मिश्रण स्किन के लिए परफेक्ट स्क्रब है. यह स्किन की गहराई से सफाई के साथ ही स्किन को पोषण भी देती है. इस स्क्रब को बनाने के लिए दो बारीक़ चम्मच पीसे हुए बादाम को आधा कप आम के गूदे में मिला दे, स्किन को निखारने के अलावा स्किन को विटामिन ई भी मिलेगा. इससे स्किन के सारे पोर्स खल जाये और गंदगी भी बाहर निकल जाएगी.
ये भी पढ़े
आर्गेनिक प्रोडक्ट के इस्तेमाल का बढ़ा है प्रचलन
घर में बनाइये कॉफी और पपीता से स्क्रब
दूध की मलाई करती है त्वचा के रूखेपन को दूर
न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त