होली पर इस आसान रेसिपी से बनाएं खट्टे मीठे दही वड़े

होली पर इस आसान रेसिपी से बनाएं खट्टे मीठे दही वड़े
Share:

फाल्गुन माह की पूर्णिमा को होली का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन का न सिर्फ धार्मिक वरन आध्यात्मिक महत्व भी है। वही होली पर लोग अलग अलग व्यंजन खाना पसंद करते है.आज हम आपको बता रहे है दही वड़ा बनाने की रेसिपी के बारे में जो बहुत ही सरल है. तो आइये जानते है दही वड़ा बनाने के तरीका-

सामग्री:-
दही- आधा लीटर, धुली उड़द की दाल- 250 ग्राम, श्क्कर- दो बड़े चम्मच, किशमिश- एक बड़ा चम्मच, भुना जीरा- डेढ़ छोटा चम्मच, हरी मिर्च- तीन नग, जीरा- एक छोटा चम्मच, हींग- एक चौथाई छोटा चम्मच, चाट मसाला पाउडर- दो छोटे चम्मच, तेल- तलने के लिए, नमक- स्वादानुसार

चटनी के लिए:-
पकी इमली- 50 ग्राम,गुड़ -150 ग्राम,भुना जीरा- एक छोटा चम्मच,भुनी पिसी मिर्च- एक छोटा चम्मच,नमक- स्वादानुसार

विधि:-
उड़द की दाल को आठ घंटे के लिए भिगो दें. इसके बाद इसे मिक्सर में हरी मिर्च, जीरा और हींग मिला कर पीस लें. अब इसमें किशमिश मिलाकर छोटे-छोटे बड़े बना लें. इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करके सारे बड़ों को अच्छी तरह से तल लें. तले हुए बड़ों को दो से तीन मिनट के लिए पानी में डाल कर छोड़ दें फिर इसे निकाल कर प्लेट में रख लें. दही को अच्छी प्रकार से फेंट कर उसमें शक्कर और भुना जीरा मिला दें साथ ही इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर इसका गाढ़ा घोल बना लें. अब सारे बड़ों को इसमें डाल कर फ्रिज में रख दें. चटनी बनाने के लिए भिगी हुई इमली को मसल कर उसके बीज निकाल दें. इसके रस में गुड़ को पीस कर डाल दें साथ ही भुना जीरा, मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक तथा आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर दस से पंद्रह मिनट तक पका लें. पकने पर चटनी न अधिक गाढ़ी हो न अधिक पतली ये ध्यान रखें. दही बड़े को ठंडा हो जाने पर उसे फ्रिज से बाहर निकाल दें. एक बर्तन में निकाल कर उपर से इमली की चटनी एवं मसाला पाउडर डाल कर सर्व करें.

एक बार जरूर ट्राय करें काबुली चने के कबाब, आसान है रेसिपी

घर पर इस आसान रेसिपी से बनाएं रेस्तरां जैसा परफेक्ट चिली पनीर

क्या आप भी बनाने जा रहे है होली के लिए पापड़? तो यहाँ चेक कर लें आसान रेसिपी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -