नए वर्ष को बनाएं और भी खास इन सीरीज और फिल्मों के साथ

नए वर्ष को बनाएं और भी खास इन सीरीज और फिल्मों के साथ
Share:

नए वर्ष की शुरुआत होने के लिए अब बस कुछ ही घंटे का वक़्त रह गया है और जिसके पश्चात 2025 की शुरुआत होने वाली है। लेकिन नए वर्ष में भी आपके मनोरंजन में कोई कमी देखने के लिए नहीं मिलने वाली है, क्योंकि जनवरी के पहले सप्ताह में ही दर्शकों को एक से बढ़कर एक मूवी औरसीरीज देखने के लिए मिलेगी। ऐसे में मूवी और सीरीज लवर्स के लिए आने वाला वर्ष भी किसी खजाने से कम साबित नहीं हो सकता। तो चलिए जानते है कि नए वर्ष के प्रथम सप्ताह में कौन कौन सी फिल्में-सीरीज रिलीज होने जा रही है जिसे आप अपने घर पर आसानी से देख सकते है....

गुनाह 2: टीवी के जाने माने कलाकार सुरभि ज्योति, जैन इबाद खान और गश्मीर महाजनी, की सीरीज ‘गुनाह’ का फर्स्ट सीजन हिट होने के उपरांत अब इसका दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज़ किया जाने वाला है, जो 3 जनवरी को हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। ऐसे में यदि आपने इसके पहले सीजन को देख लिया है तो आप अब इस सीरीज के दूसरे सीजन को देख पाएंगे, लेकिन आपने इसका पहला ही सीजन नहीं देखा है तो पहले आप उसे देख लें नहीं तो आपको कहानी समझ नहीं आएगी।

डोंट डाई (Don’t Die): यदि आपमें से किसी को थ्रिल और डॉक्यूमेंट्री जैसी चीजें देखना पसंद है तो आप क्रिस स्मिथ की ये डॉक्यूमेंट्री ‘डोंट डाई’ भी नए वर्ष के मौके पर देख सकते है, इस सीरीज को भी 2025 में ही रिलीज़ किया जाने वाला है, इसमें लोगों को ब्रायन जॉनसन की लाइफ स्टोरी के बारें में देखने और सुनने के लिए मिलने वाला है, जो 47 वर्ष की आयु में 50 से ज्यादा मेडिसिन, प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन और अन्य हैरान कर देने वाले ट्रिटमेंट से होकर गुजरता है।

ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (All We Imagine As Light): कान्स विनर मूवी ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ भी नए वर्ष के अवसर पर OTT पर रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में यदि आप ये मूवी देखना चाह रहे हैं तो आप नए वर्ष की 3 जनवरी को हॉटस्टार पर देख पाएंगे। इसकी स्टोरी एक नर्स के जीवन के बारें में है, जिसकी लाइफ उसके अलग हुए पति से अनएक्सपेक्टेड गिफ्ट मिलने के उपरांत बदल जाती है। मूवी को बहुत पसंद किया गया था।

एविसी- आई ऍम टिम (Avicii – I’m Tim): एविसी- आई ऍम टिम एक तरह की डॉक्यूमेंट्री है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 31 दिसंबर, 2024 यानि की आज रिलीज़ की जा चुकी है, इसमें दर्शकों को स्वीडिश डीजे एविसी की जिंदगी के बारें में बहुत सारे किस्से भी देखने के लिए मिल सकते है। इतना ही नहीं इस डॉक्यूमेंट्री में दर्शकों को उनके संघर्षों और कामयाबी की कहानी घर बैठे देखने के लिए मिल सकती है।

मिसिंग यू (Missing You): मिसिंग यू’ एक हॉलीवुड टीवी सीरीज कही जा रही है, जो नए वर्ष के पहले दिन यानी 1 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाने वाली है। जिसके आपको सस्पेंस का भरपूर डोज भी देखने के लिए मिलने वाला है, जिसकी कहानी आपको काफी पसंद भी आएगी।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -