अट्रैक्टिव पर्सनालिटी के लिए सिर्फ सुंदर चेहरा होना काफी नहीं, त्वचा का साफ व सुंदर होना भी जरुरी है. यदि आप अपनी त्वचा पर ध्यान नहीं देंगी तो यह मुरझाकर कांतिहीन हो जायेगी .
तो आइये जानते है त्वचा को चमकदार बनाने के कुछ खास टिप्स -
1. सुबह चेहरा धोने के बाद गुलाबजल या एल्कोहल फ्री एस्ट्रिन्जेंट टॉनिक लगाये. ऐसा करने चेहरे में ताजगी आती है. फिर चेहरे पर माइल्ड नॉन-ग्रीसी क्रीम लगाये. ये क्रीम चेहरे को जरूरी नमी प्रदान करती है.
2. हमेशा नॉन ग्रीसी मॉयस्चराइजर इस्तेमाल करें और एल्कोहल फ्री हर्बल टानिक से चेहरे को टोन करें, जो त्वचा का स्वास्थ्य और नमी का संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा .
3-एक कटोरे में दो चम्मच बेसन ,एक चम्मच मिल्क क्रीम, डेढ़ चम्मच दूध, और तीन-चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर, लेकर पेस्ट बना लें. इस गाढ़े पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक या सुखनें के लिए छोड़ दें. एक मुलायम कपड़ा लेकर गुनगुने पानी में भिंगोकर स्क्रब करके पेस्ट को निकाल दें . इस तरीके को महीनें में कम से कम तीन से चार बार करें .
जानिए क्या है मिनरल मेकअप के फायदे