कॉटन पैड्स की जगह इन चीज़ों से भी हटा सकते हैं मेकअप

कॉटन पैड्स की जगह इन चीज़ों से भी हटा सकते हैं मेकअप
Share:

अच्छा मेकअप करना एक कला है, जो हर किसी को नहीं आती. मेकअप से आप जितना सुंदर दिखाई देती हैं उतना ही जरुरी होता है उसे हटाना. मेकअप ना हटाया जाये तो आपकी स्किन को नुकसान होता है. अगर मेकअप का शौक़ है, तो उसे हटाना भी आता होगा. क्योंकि मेकअप ढंग से रिमूव न करने पर चेहरा ख़राब होने का डर रहता है. वैसे सभी लोग मेकअप हटाने के लिये Cotton Pads का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके अलावा कई और चीज़ें होती हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपकी स्किन तो अच्छी रहेगी ही. साथ ही ये Environment के लिये भी फायदेमंद है. 

बिना Cotton Pads के भी आप इन तरीकों से Makeup हटा सकती हैं:

1. Reusable Cotton Pads 
ये Pads सॉफ़्ट Bamboo Fabric के बने हुए होते हैं, जिन्हें आप एक बार ख़रीदकर हज़ार बार यूज़ कर सकती हैं.  

2. Makeup Eraser 
Makeup Eraser ऐसा टूल है, जिसे आप कहीं भी आराम से कैरी कर सकती हैं. साथ ही इसका यूज़ करना भी बेहद आसान है, इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर आप आसानी से फ़ेस साफ़ कर सकती हैं.  

3. Muslin Cloths 
Cotton Pads की जगह पर Muslin Cloths का यूज़ बेस्ट ऑप्शन है.  

4. Classic Flannel 
मेकअप हटाने के लिये शायद ही मार्केट में Classic Flannel से बेहतर कोई ऑप्शन होगा. चेहरे पर Oil या Balm Based Cleanser लगा कर इससे चेहरा साफ़ करिये चमक जायेगा. 

5. Exfoliating Cloths 
अगर आप हर दिन हैवी मेकअप करती हैं, तो उसे हटाने के लिये Exfoliating Cloths यूज़ करिये. ये मेकअप उतारने के साथ-साथ चेहरे की गंदगी भी निकाल देते हैं.  

4 टिप्स आपके कर्ली हेयर्स को बनाएंगे और भी खूबसूरत

स्किन के अनुसार लगाएं हल्दी का फेस पैक, मिलेंगे काफी लाभ

लिपस्टिक लगाते समय इन बातों को न करें इग्नोर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -