दुनिया की सबसे महंगी कार बुगाटी शिरॉन यह ना सिर्फ मंहगी है बल्कि इसे इसे तैयार होने मे 6 माह का समय लग जाता है। आपको बता दे कि यह दुनिया में सबसे तेज चलने वाली सुपरकार है। इसके फाउंडर एटोर बुगाटी थे। इस कार को 20 टेक्नीशियन मिलकर बनाते हैं।
कार का W16 इंजन बहुत ही पावरफुल है जो 1479 हॉर्स पावर देता है। बुगाटी शिरॉन की टॉप स्पीड 420 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी पावरफुल इंजन और बेहतरीन लुक के लिए कस्टमर्स को लगभग 16 करोड़ रुपए की रकम चुकानी पड़ती है।
एक साल में बुगाटी शिरॉन के कुल 70 मॉडल्स की तैयार हो पाते हैं और इसके एक कार को बनाने में करीब 6 महीने का समय लग जाता है। इस कार को बनाने के लिए किसी रोबोट की सहायता नहीं ली जाती है। कंपनी ने बताया कि सिर्फ चेसिस असैंबल करते वक्त इलेक्ट्रॉनिक टूल का प्रयोग किया जाता है। बाकी सारा काम हाथों से ही किया जाता है।
जानिए भारत में ह्युंडई की कारो का इतिहास
लैंबॉर्गिनी मॉडल में भी हुई खराबी, रिकॉल करनी पड़ी 5900 कारें