ओलिंपिक पदक विजेता व स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल, पारूपल्ली कश्यप और किदांबी श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के दूसरे दौर में पहुंच गए है. सातवीं वरीयता प्राप्त सायना ने महिला सिंगल्स में हॉन्गकॉन्ग की जाय शुआन देंग को 14 . 21, 21 . 18, 21 . 18 से हराया. महिला सिंगल्स में अकेली भारतीय सायना का सामना अब हॉन्गकॉन्ग की गैर वरीय पुइ यिन यिप से होगा.
राहुल-पंड्या विवाद पर अब गांगुली ने दी प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात
साइना के फिर दिखाया कमाल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कश्यप ने डेनमार्क के रासमस गेमके को 19 . 21, 21 . 19, 21 . 10 से मात दी.श्रीकांत ने सिर्फ 30 मिनट में हांगकांग के एंगस का लोंग एंग को 21 . 17, 21 . 11 से हराया. शुरुआत में पहले ही गेम में सात पॉइंट्स से पिछड़ने के बाद के बाद सायना ने जब वापसी की तो उनके सामने विरोधी खिलाड़ी की एक ना चली. सायना ने आसान के साथ बाकी दोनों गेम्स जीतकर अगले राउंड में एंट्री की.
कहीं डिप्रेशन में तो नहीं हार्दिक पांड्या, पिता ने किया इतना चौंकाने वाला खुलासा
जानकारी के लिए बता दें श्रीकांत ने अपने विरोधी शटलर को सीधे गेमों में हारकर अगले राउंड में जगह बिना ली. वहीं पारुपल्ली कश्यप ने भी पहला गेम गंवाने के बाद बाकी दो गेम जीतकर अगले राउंड मे जगह बनाई. वहीं मिक्स्ड डबल्स में प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी अगले राउंड में पहुंच गई है.
दो शतकों के बीच धोनी के 55 रनों ने लूटी महफ़िल, सहवाग ने कहा- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त
VIDEO : जीत के बाद सामने आया धोनी का गुस्सैल अंदाज, इस खिलाड़ी को लगाई मैदान पर फटकार