गुरुवार को मलेशिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री महातिर मुहम्मद ने कहा कि देश के अगले प्रधानमंत्री का चुनाव संसद करेगी. उन्होंने यह जानकारी देश के राजा अल-सुल्तान अब्दुल्ला रैयतुद्दीन से मुलाकात के बाद दी. महातिर ने सत्तारूढ़ गठबंधन में मतभेद के चलते बीते सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. राजा ने बाद में उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया था.
कोरोना से सहमी दुनिया, वायरस की चपेट में आए ईरान के स्वास्थ उपमंत्री
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मलेशियाई के राजा ने संसद के निचले सदन के सभी 222 सदस्यों से मुलाकात करने के बाद 94 वर्षीय महातिर को गुरुवार को अपने महल बुलाया था. इस मुलाकात के बाद महातिर ने कहा, 'राजा को कोई ऐसा उम्मीदवार नहीं मिल सका, जिसके पास संसद में बहुमत हो. इसलिए उन्होंने देश के नए नेता के चयन के लिए संसद में सोमवार को मतदान कराने का फैसला लिया है.'
अमरीका पहुंचे ट्रम्प, बोले- 'भारत महान है, मेरी यात्रा बेहद सफल रही'
इस समय संसद में महातिर के दल बेर्सटू के 37 सदस्य हैं और राजा से मुलाकात में इन सांसदों ने प्रधानमंत्री पद के लिए महातिर का नाम प्रस्तावित किया था. जबकि पीपुल्स जस्टिस पार्टी के सांसदों ने अपने नेता अनवर इब्राहिम का नाम आगे बढ़ाया है. संसद में इब्राहिम की पार्टी के 39 सदस्य हैं.इब्राहिम और महातिर के दलों ने 2018 में मिलकर आम चुनाव लड़ा था. उन्होंने अप्रत्याशित जीत दर्ज करते हुए भ्रष्टाचार में घिरी नजीब रजाक सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था. दोनों दलों में इस बात को लेकर सहमति बनी थी कि महातिर बाद में इब्राहिम को प्रधानमंत्री पद सौंप देंगे.लेकिन महातिर ने सत्ता सौंपने से इनकार कर दिया.इसी के चलते गठबंधन सरकार में खींचतान शुरू हुई थी.
इस माह से शुरू होने वाले शूटिंग विश्व कप पर पड़ी कोरोना वायरस की मार
T20 वर्ल्ड कप: भारत ने न्यूज़ीलैंड को दिया मुश्किल टारगेट, शेफाली ने खेली तूफानी पारी
दिल्ली हिंसा से बेहद दुखी हैं UN के महासचिव, लोगों से की संयम बरतने की अपील