आपके कीमती हीरे भी होते हैं मेल और फीमेल, जानिए कैसे

आपके कीमती हीरे भी होते हैं मेल और फीमेल, जानिए कैसे
Share:

आपने अब तक सुना होगा कि मेल फीमेल सिर्फ जीव जंतु और इंसानों में होते हैं. लेकिन कभी किसी चीज़ में अपने मेल फीमेल को नहीं देखा होगा, यानी ये नहीं जाना होगा कि कोई चीज़ ऐसी भी हो सकती है जिसके मेल और फीमेल दोनों रूप हो सकते हैं. जी हाँ, ऐसी भी होती हैं कुछ चीज़ें जो हम आपको बताने जा रहे हैं, इनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे. आपने कभी सोचा है हीरे भी भी मेल और फीमेल में होते हैं. आइये जानते हैं इसके बारे में. 

महिलाएं करती हैं प्रताड़ित तो पुरुष भी उठा सकते हैं ये कदम

हीरा ऐसी चीज़ है जिसे हर कोई पसंद करता है और हर कोई पाना चाहता है. हीरे के जेंडर के बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा तो आपको बता देते हैं कैसे पहचान सकते हैं आप मेल और फेमल हीरे को. इसके बाद आप भी जेंडर के अनुसार हीरे खरीदना और उसे पहनना.

* मेल हीरा : पुरुष जाति का हीरा उत्तम, गोलाकार चमकदार और भारी होता है. ये रेखा और बिन्दुओं से हीन यानी एकदम साफ होता है. 

* फीमेल हीरा :  स्त्री जाति का हीरा छ: कोने की रेखाओं और बिंदुओं से युक्त होता है. 

* नंपुसक हीरा : अगर आपके पास त्रिकोणीय हीरा है तो समझ जायें कि ये नपुंसक हीरा है और काफी भारी भी होता है. 

इन हीरों के बारे में बताया जाता है कि पुरुष जाति का हीरा पारे को बांधने में बहुत अच्छा होता है. वहीं स्त्री जाति का हीरा चमक बढ़ाने का काम करता है. नपुंसक जाति का हीरा वीर्यविहीन, कामवर्जित और सत्व शून्य होता है. 

यह भी पढ़ें..

 

BMW खरीदने के लिए शख्स ने किया ऐसा काम देखकर सभी रह गए हैरान

पहली पत्नी अगर गर्भवती हुई तो दूसरी शादी कर लेता है पति

गन्ने के जूस वाला ये वीडियो देखकर आप भी रह जायेंगे हैरान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -