नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफइनल मैच से पहले पाकिस्तान से 3 विकेट से हारने पर श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयशेखरा ने कहा था कि हमारे खिलाडी मोटे है. जिसका जवाब देते हुए श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने मीडिया से कहा था एक बंदर को तोते के घोंसले के बारे में क्या पता होगा? ऐसा लग रहा है कि एक बंदर तोते के घोंसले में ही बैठकर उसी घोंसले के बारे में बोल रहा हो. वही मलिंगा के इस तरह के बयान पर खेल मंत्री ने उनके खिलाफ सख्त करवाई की मांग की थी.
यूं तो मलिंगा हमेशा से अपने बड़बोलेपन के लिए काफी चर्चा में रहते है, लेकिन पिछले दिनों खेल मंत्री जयशेखरा की गई टिप्पड़ी मलिंगा पर भारी पड़ गई. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अनुबंध संबंधी उल्लंघन के मामले में मलिंगा को 6 महीने तक के लिए बैन किया है. इतना ही नहीं बोर्ड ने उनपर अगले वनडे मैच की फीस का 50 फीसदी जुर्माना भी लगाया है. फ़िलहाल बोर्ड के इस फैसले का असर जिम्बाब्वे सीरीज पर नहीं पड़ेगा
बता दे आपको मलिंगा के खिलाफ यह ठोस कदम एक तीन सदस्यीय पैनल ने किया है. जिसमे एसएलसी सचिव मोहन डिसिल्वा और सीईओ एश्ले डिसिल्वा भी शामिल है.
सहवाग का मंत्र कैसे रहे शादीशुदा पुरुष सुखी
कोहली को सबक सिखाने के लिए एक आम लड़के ने किया कोच के लिए आवेदन
शिव सेना ने US से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने पर मोदी की सराहना की