नई दिल्ली: हाल ही में देश की सबसे पुरानी राजनितिक पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार पर जमकर निशाना साधा है। गुजरात में मोरबी पुल हादसे की जांच को लेकर सवाल खड़े करते हुए खड़गे ने आज यानी बृहस्पतिवार (3 नवंबर) को कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गुजरात सरकार लापरवाही भरी जांच की प्रक्रिया पर अपने आप को पाक-साफ साबित करे।
बता दें कि, रविवार (31 अक्टूबर) को गुजरात के मोरबी में मच्चु नदी पर बने 140 साल पुराने पुल के गिर जाने से 141 लोगों की मौत हो गई थी। इसे लेकर खड़गे ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'मोरबी पुल की मरम्मत नहीं हुई थी। पुल को फिटनेस सर्टिफिकेट और आधिकारिक संतुति के बगैर खोल दिया गया था। ठेकेदार इस योग्य नहीं था कि उसे काम सौंपा जाए। नगरपालिका प्रमुख को पता था कि पुल को खोला गया है।'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार से सवाल करते हुए कहा की, '130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, मगर ठेकेदारों और नगरपालिका अधिकारियो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई? क्या यह लापरवाही ईश्वर की मर्जी से हुई घटना (एक्ट ऑफ गॉड) है?' खड़गे ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री को सुनिश्चित करना चाहिए कि गुजरात सरकार लापरवाही भरी जांच को लेकर खुद को पाक-साफ साबित करे।'
'मैं आपका भाई हूँ, फ्री बिजली दूंगा, मुझे एक मौका दो..', गुजरात चुनाव पर केजरीवाल का सन्देश
लाडली लक्ष्मी मार्ग हुई, सेन सर्कल से माध्यमिक विद्यालय सड़क
'फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार..', गुजरात चुनाव के ऐलान पर बोले जेपी नड्डा