अगले विधानसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा फैसला

अगले विधानसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा फैसला
Share:

कोलकाता: कोलकाता में अगले महीने विधानसभा चुनाव होनें वाले हैं तथा ममता बनर्जी ने इस बार के विधानसभा चुनाव  में एक बड़ा फैसला लिया हैं. ममता नें एक संवाददाता सम्मलेन में ये घोषणा की हैं की इस बार का विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस अकेले ही बिना किसी सहारे के चुनाव लड़ेगी. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी नें चुनाव आयोग के कार्यक्रम की घोषणा होते ही अपनें उम्मीदवारों की सूंची जरी कर दी हैं.

ज्ञात हो की 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस नें ये चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था. ममता बनर्जी नें इस बार और भी अन्य फैसले लिए हैं जैसे की जहाँ पिछली बार महिला उम्मीदवारों की संख्या 31 थी तो इस बार उसे बढाकर 45 कर दिया गया हैं. तथा अल्पसंख्यक उम्मीदवारों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की गई हैं. 2011 में जहा इनकी संख्या 37 थी तो इस बार इसे बढाकर 57 कर दी गई हैं.

इस बार उम्मीदवारों की सूंची में बंगाल क्रिकेट के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की बेटी बैशाली डालमिया, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया और फुटबॉल खिलाड़ी रहीम नबी शामिल हैं. ममता बनर्जी नें कहा कि शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी और वर्तमान में जेल में बंद पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा चुनाव लड़ेंगे.

ममता नें कहा की चुनाव छह चरणों में पूरा होना हैं. तथा राज्य में सभी तरह सें स्थिति सामान्य हैं. विपक्षी पार्टी राज्य की एक अलग तस्वीर पेश कर रहे हैं मगर इससे हमें कोई भी फर्क नही पड़ता हैं हम चुनाव लड़ेंगे और जो भी निर्णय होगा हम उसका स्वागत करते हैं.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -