कोलकाता. पशु बाजारों से गोकशी के लिए गाय की खरीदी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोर्चा खोल दिया है. जिसके बाद केंद्र सरकार के गाय की खरीदी के वाले फैसले के विरोध में कांग्रेस, लेफ्ट, टीएमसी और डीएमके भी विरोध करने लगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस प्रतिबंध का विरोध कर रही है, उन्होंने इसे असंवैधानिक करार दिया.
इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने इस आदेश के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि रमजान के महीने में ही यह निर्णय क्यों लिया गया. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के गोवंश बिक्री पर बैन संबंधित निर्णय का विरोध करते हुए कहा, ना तो हम इसे स्वीकार करने वाले है और ना ही हम इसके लिए बाध्य है. यह असंवैधानिक है.
यह ऐसी सरकार है जो गाय के लिए आधार कार्ड चाहती है. लोगो को क्या खाना है, क्या नहीं यह सरकार निर्धारित नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार बदलती रहती है, किन्तु आप लोकतंत्र और धर्म निरपेक्षता के साथ नहीं खेल सकते. उन्होंने कहा कि इस फैसले के खिलाफ वह क़ानूनी लड़ाई लड़ेगी.
ये भी पढ़े
केरल गोहत्या विवाद : कांग्रेस ने किया 3 कार्यकर्ताओं को सस्पेंड
सरेआम गाय काटने पर बैकफुट पर आई कांग्रेस, राहुल ने दी सफाई
आजम खान ने कसा योगी सरकार पर तंज, कहा : घर से बाहर न निकलें महिलाएं