नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम व तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार 28 जुलाई को दिल्ली में 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर बयान दिया। सीएम ममता ने कहा कि, वर्ष 2024 में ‘पूरे देश में खेला होबे (पूरे देश में खेल होगा)।’ बता दें कि अपने पाँच दिवसीय दिल्ली के दौरे में ममता बनर्जी, विपक्ष के कई नेताओं के साथ बैठक कर रही हैं। ममता बनर्जी का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष भाजपा से अधिक मजबूत होगा और इतिहास रचेगा।
सीएम ममता ने कहा है कि अगला चुनाव ‘मोदी बनाम पूरा देश’ होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेस वालों के सवालों पर ममता बनर्जी ने कहा, 'हम पार्टियों से बात करेंगे। एक प्लेटफार्म होना चाहिए, जहाँ से हम साथ चलें। संसद सत्र के बाद सभी दल आपस में बैठ कर चर्चा करेंगी।' गौरतलब है कि Pegasus जासूसी मामले सहित कई अन्य मामलों पर केंद्र और विपक्ष के बीच चल रहे विवाद के बीच, बनर्जी ने कहा, 'हम ‘सच्चे दिन’ देखना चाहते हैं, ‘अच्छे दिन’ बहुत देख लिए।'
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के साथ बैठक पर सीएम ममता ने कहा कि विपक्ष एकजुटता चाहता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टियों पर विश्वास करना चाहिए और क्षेत्रीय पार्टियों को कांग्रेस पर भरोसा करना चाहिए। ममता ने बताया कि उनकी राहुल और सोनिया गाँधी से मुलाकात अच्छी रही हैं। उन्हें लगता है कि भविष्य में इसका सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि, 'भाजपा को हराने के लिए सभी का साथ आना आवश्यक है। अकेले, मैं कुछ भी नहीं। सबको मिलकर कार्य करना होगा। मैं नेता नहीं हूँ। मैं एक कैडर हूँ। मैं सड़क पर खड़ी शख्स हूँ।'
इन बैंकों के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, मोदी सरकार लेकर आ रही है ये बिल
VIDEO: पाकिस्तान में बाढ़ आने से बढ़ी आफत, बहाव में बाह गई गाड़ियां
दिल्ली में गरजीं ममता, कहा- इमरजेंसी से भी गंभीर हालात, अब पूरे देश में 'खेला होबे'