कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल अध्यक्ष (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रस्ताव पास कराएंगी। ममता बनर्जी दार्जिलिंग में राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC), राष्ट्रीय जनसँख्या रजिस्टर (NPR) और CAA के खिलाफ 22 जनवरी को रैली करने वाली हैं।
दार्जिलिंग रवाना होने से पूर्व मीडिया से बात करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, 'पश्चिम बंगाल पहला राज्य था जिसने NRC, CAA और NPR के खिलाफ संयुक्त रूप से प्रस्ताव पास किया था।' सीएम ममता ने आगे कहा कि, 'पहले यह CAB था, अब यह Act बन गया है तो CAA हो गया है, हम तीन-चार दिनों में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित करेंगे।''
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैं अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से भी अपील करती हूं कि वह भी इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास करें। हम कोलकाता में विपक्षी नेताओं की मीटिंग करेंगे, किन्तु हर कोई फरवरी के दूसरे हफ्ते में होने वाली सरस्वती पूजा में व्यस्त है।' आपको बता दें कि ममता बनर्जी हमेशा से ही मोदी सरकार की मुखर विरोधी रही हैं और CAA और NRC पर भी वे मोदी सरकार की खिलाफत कर रही हैं, इसके लिए वे बंगाल में रैलियां भी कर रही हैं।
केरल की वामपंथी सरकार का बागी रुख, कहा- राज्य में लागू नहीं होने देंगे NPR
कश्मीर मुद्दे पर खिलाफत करने वाले मलेशिया की अकड़ निकली, पीएम बोले- 'भारत से लड़ने की ताकत नहीं'
दिल्ली के परिवहन विभाग में लगी आग पर विपक्ष का पलटवार, ट्विटर पर कही यह बात...