मामंगम के पहले गाने की यादें साझा कर भावुक हुईं अभिनेत्री प्राची तहलन

मामंगम के पहले गाने की यादें साझा कर भावुक हुईं अभिनेत्री प्राची तहलन
Share:

कोच्चिः मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी की मूवी मामंगम का पहला गाना मुक्कुठी रिलीज किया जा चुका है। मलयालम फिल्म के सुपर स्टार ममूटी ने ये गाना कोच्चि में एक शानदार कार्यक्रम में जारी किया। इस मौके पर मूवी की लीड एक्ट्रेस प्राची तहलन भी मौजूद थीं। प्राची पर फिल्माए गए इस गाने को श्रेया घोषाल ने आवाज दी है तो वहीं बृंदा मास्टर ने इसे कोरियोग्राफ किया है। मूवी की लीड एक्ट्रेस प्राची तहलन ने इस गाने से जुड़े अपने अऩुभव साझा करते हुए बताया कि मुक्कुठी के जरिए ही उन्हें अपने अंदर छिपी शास्त्रीय नर्तकी का पता चला।

प्राची ने कहा, “मैंने 2018 में विशु देव सर के साथ एक ही गाना शूट किया। बाद में, हमने इसे बृंदा मास्टर के साथ शूट किया। दोनों के साथ काम करने का मेरा शानदार अनुभव रहा। वे बेहद प्रतिभाशाली लोग हैं जो अपने पेशे से काफी ईमानदार हैं।” इस गाने में अभिनेत्री प्राची अपना सर्वश्रेष्ठ देने और अपनी कड़ी मेहनत के जरिए डांस मास्टर्स को प्रभावित करने से काफी खुश हैं। 

उन्होंने कहा, “डांसर ना होते हुए भी अपने अच्छे डांस से मास्टर का दिल जीतना काफी चुनौतीपूर्ण था। मगर मेरे लिए इससे अधिक खुशी किसी बात से नहीं होगी कि मेरे समर्पण और कला के प्रति ईमानदारी को पंसद किया गया।” मुक्कुठी ( नथुनी ) एक शानदार गीत है, जिसमें बहुत सारे रंग और दीए लैंप का प्रयोग किया गया है। इसका पूरा सेट असाधारण हैं और फिल्माए दृश्य बेहद ही आकर्षक हैं। प्राची बताती हैं, “इस गाने की शूटिंग कोच्चि में चार दिनों तक चली थी। इस दौरान मुझे बहुत सारे गहने और भारी-भरकम परिधान पहनना पड़ा था। बता दें कि ये ममूटी की यह फिल्म प्राचीन मार्शल आर्ट पर आधारित है।

बाहुबली बनकर लोगों को दीवाना बना गए प्रभास, असली नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने पीएम मोदी से पूछा हैरान कर देने वाला सवाल

बर्थडे स्पेशलः नेशनल अवार्ड से सम्मानित कीर्ति सुरेश इस वजह से हैं फैंस के बीच लोकप्रिय

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -