कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने स्वीकार किया है कि सूबे में कोरोना वायरस का संक्रमण कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर पहुंच चुका है. पश्चिम बंगाल में कुछ ही दिनों में दुर्गा पूजा का त्योहार आरंभ होने वाला है, इससे फ़ौरन पहले ममता बनर्जी की ये स्वीकारोक्ति बेहद महत्वपूर्ण है.
सीएम ममता ने कहा है कि हम कोरोना महामारी के बीच में हैं, हमारे तीन विधायकों की पहले ही जान जा चुकी है, हमारे पास ये जानकारी नहीं है कि देश भर में कितने लोगों की मौत हुई हैं, हम कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है. ममता ने ये बयान तब दिया है जब वो हाथरस की घटना के खिलाफ कोलकाता में एक विरोध रैली निकाल रही थीं, इस मार्च में सैकड़ों TMC कार्यकर्ता मौजूद थे। इनमें से कई बिना मास्क के थे. दुर्गा पूजा से पहले ममता बनर्जी ने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इतनी सावधानी और सुरक्षा के बाद भी इसे नहीं रोका जा सका है.
भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम बनर्जी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कोरोना के कारण हमनें कोई रैलियां नहीं की है. सिर्फ भाजपा रैलियां कर रही है और नफरत और कोरोना को लगातार फैला रही है. उल्लेखनीय है कि बंगाल में अबतक कोरोना के 2.66 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं. शनिवार को ही 3340 लोगों को कोरोना हुआ है. ये पिछले कुछ हफ्तों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 5000 पार पहुंच गया है. 3 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 5132 लोगों की जान जा चुकी है.
हाथरस मामले पर बोले भाजपा MLA, कहा- बलात्कार संस्कार से रुक सकता है, तलवार से नहीं
हाथरस मामला: राहुल-प्रियंका के जाने के बाद पीड़िता के घर पहुंची SIT, दर्ज किए परिवार के बयान
बोरिस जॉनसन ने संसद चलाने के लिए व्यक्त किए नए विचार