कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने किसान आंदोलन और किसान सम्मान निधि के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. ममता ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए दावा किया कि उनकी सरकार ने केंद्र की किसान सम्मान निधि से पहले कृषक बंधु योजना शुरू की थी.
ममता बनर्जी ने कहा कि, 'चूंकि चुनाव का दौर है, पीएम मोदी इन दिनों बंगाल के बारे में काफी कुछ बोल रहे हैं. जहां तक किसान सम्मान निधि का सवाल है, केंद्र ने इस योजना को शुरू किया है, किन्तु हमने इससे पहले कृषक बंधु शुरु कर दी थी.' बंगाल की सीएम ने कहा कि, 'हमारी योजना का हर छोटा किसान हकदार है, किन्तु केंद्र की योजना में ऐसा नहीं है. केंद्र की योजना का फायदा लेने के लिए किसान के पास न्यूनतम 2 एकड़ भूमि जमीन होनी चाहिए जिससे बंगाल में केवल 20 लाख किसान लाभान्वित होंगे जबकि राज्य सरकार की योजना का तक़रीबन 70 लाख किसानों को लाभ मिलता है.'
ममता बनर्जी ने कहा कि, 'मैंने राज्य को पैसा भेजने के लिए केंद्र को लिखा है और हम इसे किसानों तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं, किन्तु वे सीधे ट्रांसफर पर जोर दे रहे हैं. राज्य सरकार को दरकिनार कर वे यह काम खुद करना चाहते हैं. यही उनका राजनीतिक इरादा है.'
गुजरात में बन रहा 'बंगाल विजय' का फॉर्मूला, भाजपा-संघ की 3 दिवसीय बैठक
झारखंड में सीएम सोरेन के काफिले पर हुआ हमला, राजद ने भाजपा पर लगाए आरोप
अखिलेश यादव की बड़ी घोषणा, कहा- अगर हमारी सरकार आई तो देंगे प्रमोशन में आरक्षण