उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक अनोखी घटना सामने आई है. सावन के महीने में एक भक्त ने शिवलिंग का अपने रक्त (खून) से अभिषेक कर दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि शिवमंदिर में 21 पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ यह अभिषेक करवाया. रक्ताभिषेक करने वाला भक्त कुछ वक़्त पहले ही अपनी जांघ की चमड़ी से अपनी मां के लिए चरण पादुकाएं बनवाकर ख़बरों में आया था.
दरअसल, हाल ही में वायरल एक वीडियो में उज्जैन निवासी रौनक गुर्जर नामक व्यक्ति शिवलिंग का अपने खून से अभिषेक करता हुआ नजर आ रहा है. इसके लिए मंत्रोच्चार के बीच रौनक के हाथ से नीडल के माध्यम से बहुत देर तक खून निकाला गया. रौनक गुर्जर ने बिलकेश्वर महादेव मंदिर में 21 पंडितों की उपस्थिति में यह अभिषेक करवाया. रक्त से अभिषेक करने वाले भक्त का तर्क था कि रावण ने भी अपने सिर काटकर भगवान महादेव को समर्पित किए थे. इस मामले में महाकाल मंदिर के पुरोहित लोकेंद्र व्यास ने बताया कि वैदिक परंपरा के मुताबिक भगवान महादेव का सात्विक वस्तुओं (दूध, दही घी आदि) से अभिषेक किया जाता है, मगर रक्त जैसी चीज तामसिक होती है, इसलिए खून आदि से अभिषेक करना पूरी तरह गलत है.
बता दें कि उज्जैन के ढांचा भवन क्षेत्र में रहने वाला रौनक गुर्जर ने पिछले मार्च माह में अपनी जांघ की चमड़ी से चरण पादुकाएं बनवाकर अपनी मां को पहना दी थीं. रौनक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रह चुका है. एक मामले में अपराधी बने रौनक के पैर में पुलिस ने गोली मार दी थी. लगभग 5 वर्षों पहले उज्जैन शहर में बदमाश रहे रौनक गुर्जर ने दहशत मचा दी थी.
समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है यह बजट : मंत्री भूरिया
शादी के दूसरे दिन ही ससुर ने दुल्हन को निकाला घर से बाहर, पैर बने वजह
पार्टी से नाराज मंत्री नागर सिंह चौहान, दे सकते है इस्तीफा !