अक्सर लोग अपनी वसीयत में परिजनों को सम्पति देकर जाते हैं पर अमेरिका में एक पिता ने अपनी मौत से पहले बेटे को एक लॉटरी नंबर दिया. पिता ने बेटे को अपनी अंतिम इच्छा के रूप में यह लॉटरी नंबर दिया था और उसके बेटे को इस लॉटरी के नंबर ने 20 साल बाद 8 मिलियन डाॅलर का मालिक बना दिया. इस खबर को जानकर हर कोई हैरान है कि कैसे कोई भविष्य की लॉटरी नंबर बता सकता है.
जानकर हैरानी होगी कि अमेरीका के शहर सिडनी में रहने वाले एक शख्स की लॉटरी खुल गयी और वो एक दिन में करीब 8 मिलियन डाॅलर (53,08,40,000) काम मालिक बन गया. ये शख्स पिछले 20 साल से एक ही नंबर की लॉटरी खरीद रहा था और एक दिन जब अचानक शख्स को पता चला की उसकी लगाई गयी लॉटरी आखिर खुल गयी और शख्स एक दिन में ही 8 मिलियन डॉलर जैकपॉट मालिक बन गया.
लॉटरी जीतने के बाद शख्स ने बताया कि उसके पिता की यह अंतिम इच्छा थी कि वह इसी नंबर की लॉटरी खरीदता रहे और उसने अपने पिता की अंतिम इच्छा मानते हुए इस नंबर की लॉटरी खरीदता रहा. करीब 20 साल तक इसी नंबर की लॉटरी खरीदते रहने के बाद एक दिन अचानक से शख्स का जैकपॉट ओपन हो गया और वो 8 मिलियन डॉलर का मालिक बन गया.
न डॉलर और न पाउंड ये है दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा
इन जगह इन चीजों के पहनावे पर पाबन्दी
कुत्ते का रोना और बिल्ली का रास्ता काटना क्यूँ होता है शुभ-अशुभ ?