मोहाली : शहर में संदिग्ध हालात में सड़क किनारे गुरुवार रात एक आई-10 कार में ही जलकर एक प्राइवेट कंपनी के एजीएम की मौत हो गई है। उसका शरीर 80 फीसदी तक जल चुका था। शव पूरा काला पड़ गया था। शव की पहचान भी कठिन थी। मृतक के किसी जानकार ने कार के नंबर से उसकी पहचान की। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मार्चरी में रखवा दिया है।
दिल्ली में नाइजीरियन नागरिक के पास से पकड़ाया मादक पदार्थों का बड़ा जखीरा
पुलिस ने शुरू की जाँच
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान माधव के रूप में हुई है। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके से खून समेत कई चीजों के सैंपल लिए हैं। साथ ही डीएनए टेस्ट करवाने का फैसला लिया है ताकि सारी स्थिति साफ हो सके। फिलहाल मामले में सीआरपी की धारा 174 के तहत केस दर्ज किया है। सोहाना थाने के एसएचओ ने बताया कि पुलिस विभिन्न एंगलों पर काम कर रही है।
जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली
पुलिस के पहुंचने तक हो चुकी थी मौत
प्राप्त जानकारी अनुसार मामला गुरुवार रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। सोहाना थाने के मुताबिक किसी टैक्सी चालक ने उन्हें रात कार को जलते हुए देखकर फोन किया था। वह वहां पर किसी को छोड़ने जा रहा था। इसके बाद मौके पर फायर विभाग व पुलिस की टीम पहुंची। लेकिन तब तक शरीर लगभग पूरा जल चुका था और माधव की मौत हो चुकी थी।
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने किया था पति का क़त्ल, बेटे की गवाही पर दोनों को हुई उम्रकैद
मसाज पार्लर की आड़ में परोसा जा रहा था जिस्म, फिर अचानक एक दिन...
पति ने बैडरूम में लगाए सीसीटीवी कैमरे और पत्नी से कहा- ''कपड़े उतारकर....'