आजकल बढ़ते जा रहे अपराध के मामले सभी के लिए हैरानी का सबब बन गए हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह राजधानी पटना का है जहाँ पर एक इंजिनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. इस मामले में बताया जारहा है कि इस आत्महत्या को करने के पीछे परीक्षा में काफी कम नंबर आना है. इस मामले में घटना गर्दनीबाग थाने के शिवपुरी उड़ान टोला की है. वहीं मिली खबरों के मुताबिक इस घटना के संबंध में यह भी बताया गया है कि ''शिवपुरी उड़ान टोला निवासी गोपाल प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार की उसके ही कमरे में फांसी के फंदे से झुलती लाश बरामद हुई.''
वहीं इस मामले में परिजनों ने यह भी बताया कि ''बीते बुधवार की शाम वह अपने कमरे में गया और अंदर से दरवाजे की कुंडी बंद कर ली और उसके बाद काफी देर होने पर जब वह बाहर नहीं आया तो उसे आवाज लगानी शुरू की गई. वहीं उसके बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे पर लटकता दिखाई दिया.'' इस मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि ''आशुतोष ने हाल ही में कोई परीक्षा दी थी, जिसमें उसे काफी कम अंक आए थे और इसको लेकर वह काफी दुःखी था.''
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों की सूचना पर गर्दनीबाग थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले को ऐसा पहला मामला नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जो हैरान कर देने वाले रहे हैं.
अलीगढ़ में दर्ज हुआ तीन तालक का मामला, पीड़िता बोली- जेठ करता था छेड़खानी
बिहार: रंगदारी ना देने के कारण डॉक्टर पर दागी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कपड़े बदल रहीं थीं छात्राएं तो देख रहा था मदरसा टीचर और फिर...