मियामी: फ्लोरिडा के हवाईअड्डे पर पिछले साल जनवरी के महीने में अचानक गोलीबारी हुई थी. जिसमे पांच मासूम लोगों की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो चुके थे. इस मामले में यहाँ की अदालत ने अलास्का के एक नागरिक को उम्रकैद की सजा सुनाई. मामले में पुलिस द्वारा पता लगा लिया गया था कि यह शख्स अमेरिका का ही है.
पाक ने 15 आतंकियों को सूली पर लटकाया
इस घटना में 11 आरोपों में 28 साल के एस्टाबेन सेंटियागो मई में दोषी ठहराए गए. इस आरोपी को आज उम्रकैद की सजा सुनाई गई. अलास्का निवासी सेंटियागो ने इस मामले में कबूल किया कि उसने फोर्ट लॉडरडेल हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद उसे पकड़ लिया गया था और जाँच जारी थी.
पेंटागॉन रिपोर्ट का बड़ा खुलासा, चीन कर रहा अमेरिका पर हमले की तैयारी
इस घटना के बाद सामने आए टीवी फुटेज में यात्रियों को सुरक्षित जगह पर भागते हुए देखा गया था. मामले में फ्लोरिडा के मेयर का कहना था कि पिछले साल हुए हमले में एक ही शख्स सम्मिलित था. घटना के समय फायरिंग करने वाले शख्स के पास मिले आईडी कार्ड के मुताबिक उसका नाम एस्टेबैन सैंटियागो है, मामले में पुलिस द्वारा पता लगा लिया गया था. इसका जन्म अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ था.
ख़बरें और भी...
कनाडा और सऊदी का राजनयिक विवाद, हज यात्रियों के लिए परेशानी का सबब
अब तक की सुर्खियां विस्तार से...
ट्रंप की 9.2 करोड़ डॉलर की सैन्य परेड को नहीं मिली रक्षा मंत्री की मंजूरी