चेन्नई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मृत्यु के बाद जहां राजनीतिक तौर पर उनके कई उत्तराधिकारी अब तक सामने आ चुके हें वहीं एक ऐसा व्यक्ति सामने आया है जिसने खुद को जे जयललिता और तेलगु अभिनेता शोभन बाबू की संतान बताया है। इस मामले में उसने दस्तावेज भी मद्रास उच्च न्यायालय के सामने पेश किए लेकिन शुक्रवार को न्यायालय ने उसे फटकार लगाई और उसके दस्तावेजों की प्रामाणिकता पर कई तरह के सवाल उठाए।
इस व्यक्ति का नाम जे कृष्णामूर्ति है। उसने बताया है कि वह जयललिता और तेलुगु अभिनेता शोभन बाबू की संतान है। कृष्णामूर्ति ने खुद के लिए सुरक्षा की मांग की थी। उसने कहा था कि उसे एआईएडीएमके महासचिव वी के शशिकला के परिवार से खतरे की आशंका थी। मगर न्यायालय ने इस बारे में कहा कि यह बात स्वीकार करने लायक नहीं है। इसे गुणदोष के अनुसार देखा जाना चाहिए था।
जयललिता की सीट से चुनाव लड़ेंगे दिनाकरन
अम्मा की जयंती मना रहे समर्थक, पन्नीरसेल्वम अलग होकर मनाएंगे जयंती
पलानीस्वामी के विश्वास मत का प्रसारण देख शशिकला ने दिए नेताओं को निर्देश