बहन पर बुरी नजर रखता था शख्स, भाई ने फ़िल्मी-अंदाज में उतारा मौत के घाट

बहन पर बुरी नजर रखता था शख्स, भाई ने फ़िल्मी-अंदाज में उतारा मौत के घाट
Share:

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां फिल्मी अंदाज में एक युवक का क़त्ल कर दिया गया। लाश मिलने की खबर प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा तहकीकात आरम्भ की। तहकीकात के चलते पुलिस को पता चला कि बहन पर गलत नजर रखने के आरोप में भाई ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।

मामला जिले के कटंगी थाना इलाके का है, जहां थुहा पड़रिया गांव के रहने वाले आनंद सिंह ने अरुण लोधी नाम के युवक की 9 अक्टूबर को हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को गांव के तालाब में फेंक दिया तथा फरार हो गया। किसी को शक न हो, इसलिए आरोपी मृतक के परिजनों के साथ मिलकर अरुण को ढूंढने का नाटक करता रहा। दरअसल, 9 अक्टूबर की रात अरुण अचानक लापता हो गया था, तत्पश्चात, उसके परिजनों ने कटंगी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अरुण की तलाश में जुटी थी तथा इस के चलते आरोपी आनंद भी पुलिस एवं परिजनों के साथ तलाश में शामिल था। इस बीच, ग्रामीणों को तालाब से बदबू आने लगी, जिसके बाद पुलिस ने तालाब की खोजबीन की, जहां अरुण का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पहले मृतक के सिर पर वार किया गया तथा फिर उसे तालाब में फेंका गया।

हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस निरंतर पूछताछ कर रही थी। इसी के चलते जानकारी मिली कि घटना वाली रात अरुण के साथ आनंद भी था। कॉल डिटेल से पता चला कि आनंद ने ही अरुण को फोन कर तालाब के पास बुलाया था तथा इसके बाद मौका पाकर उस पर हमला कर उसे तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने आनंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने खुलासा किया कि अरुण उसकी बहन पर गलत नजर रखता था तथा अपने दोस्तों से कहता था कि वह किसी भी हाल में उसकी बहन को अपनी गर्लफ्रेंड बनाएगा। इस बात की जानकारी प्राप्त होने पर आनंद ने अरुण की हत्या करने की ठान ली। उसने पहले अरुण से दोस्ती की तथा इसके बाद मौके का फायदा उठाकर उसकी हत्या कर दी। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार हुआ पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने वाला BJP नेता, सड़क पर निकाला जुलूस

मंडी मस्जिद: एक कोर्ट ने दिए अवैध ढांचा तोड़ने के आदेश, दूसरी ने लगाई रोक

अभी नहीं थमा मॉनसून की बारिश का सितम, इन राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -