आजकल बढ़ते अपराध के मामले सभी को हैरान कर रहे हैं और ऐसे में कोई मदद के लिए भी सामने नहीं आता. वहीं एक अपराध का मामला गुड़गांव से सामने आया है जहाँ के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर एक महिला के साथ शुक्रवार को बहुत शर्मनाक घटना हुई. जी हाँ, दरअसल खबरों के मुताबिक़ महिला का पहले किसी ने पीछा किया और फिर मास्टरबेट करना शुरू कर दिया और येलो लाइन मेट्रो से उतरने के बाद महिला निकास गेट की तरफ बढ़ रही थी उसी समय महिला ने एक्सक्लेटर का इस्तेमाल ऊपर जाने के लिए किया. आपको बता दें कि मेट्रो के इस क्षेत्र को बहुत सुरक्षित माना जाता है क्योंकि यह चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरे की जद में है. वहीं सीसीटीवी सर्विलांस की वजह से यात्री इस जगह को बहुत सुरक्षित समझते हैं लेकिन महिला जब एक्सक्लेटर का प्रयोग कर रही थीं तो उन्हें किसी के पीछा करने का अहसास हुआ. वहीं 29 साल की महिला ने बताया कि ''सोमवार की दोपहर तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. सीसीटीवी फुटेज की मौजूदगी के बाद भी पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई.''
महिला का कहना है कि ''इन 2 दिनों में मैं यही सोचती रही कि गुड़गांव में रहूं या शहर छोड़ दूं, लेकिन फिर मैंने फैसला किया कि मेरे साथ जो हुआ उसके बारे में बोलना ही ठीक विकल्प है.'' वहीं आगे महिला ने बीते शुक्रवार की रात हुए हादसे के बारे में बताया उन्होंने कहा, 'शुक्रवार की रात 9.25 के करीब का वक्त था. एस्क्लेटर पर काफी लोग और भी मौजूद थे, लेकिन मैं पीछे मुड़ी. वहां एक अजनबी खड़ा था और मुझे घूर-घूरकर देख रहा था. वह मुझे देखकर मास्टरबेट करने लगा.' आगे महिला ने बताया कि ''मैंने उससे सीधा सवाल किया और उसे तमाचा रसीद किया.'' महिला ने कहा कि ''इस दौरान किसी और शख्स ने उनकी मदद नहीं की, आसपास मौजूद महिलाओं ने भी उनकी कोई मदद नहीं की.'' आपको बता दें कि महिला ने ट्विटर पर अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया. पीड़ित महिला ने बताया, ''जब मैंने उस शख्स को थप्पड़ रसीद किया तो वह मेरे साथ गाली-गलौच करने लगा. मैंने आसपास के यात्रियों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए चिल्लाना भी शुरू किया, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया.''
वहीं महिला ने बताया कि ट्विटर पर घटना के जिक्र के बाद पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी के जरिए आरोपी शख्स की पहचान मुझसे कराई गई. इस मामले में महिला के साथ गुड़गांव पुलिस अभी भी संपर्क में है. वहीं आगे महिला ने कहा, 'मैं अब पीछे नहीं हटने जा रही क्योंकि यह महिला सुरक्षा का मुद्दा है. मैं केस फाइल कर इसे आगे ले जाने की पूरी कोशिश करूंगी. इस वक्त तो मैं खुद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं.'
राजधानी में बदमाशों ने मचाया आतंक, प्रॉपर्टी समेत तीन लोगों की हत्या
नशे में खोया था पति और दबा दिया पत्नी का गला
पिता ने सुहागरात मनाने से किया इंकार तो बेटे को आया गुस्सा और...