औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ जादू-टोना करने के संदेह में एक व्यक्ति का क़त्ल कर दिया गया था. इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दो महिलाओं समेत 16 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसी के साथ कोर्ट ने प्रत्येक पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-द्वितीय (औरंगाबाद) धनंजय मिश्रा की कोर्ट ने शुक्रवार को 16 लोगों को सजा सुनाई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 अगस्त 2020 को इब्राहिमपुर गांव के रहने वाले 65 वर्षीय जगदीश राम का क़त्ल कर दिया गया था. वहीं जिन लोगों ने जगदीश का क़त्ल किया था, वे सभी 16 लोग इब्राहिमपुर गांव के रहने वाले हैं. अतिरिक्त लोक अभियोजक (एपीपी) राजाराम चौधरी ने बताया कि 13 अगस्त 2020 को जगदीश राम का क़त्ल इस संदेह में कर दिया गया था कि वह जादू-टोना करता है.
आरोपियों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला किया था. जगदीश राम की पत्नी के बयानों के आधार पर पुलिस ने कुटुंबा थाने में मुकदमा दर्ज किया था. मृतक की पत्नी ने शिकायत में 16 लोगों का नाम दिया था. शिकायत में उसने कहा था कि उसके पति की हत्या जादू-टोना करने के संदेह में की गई. आरोपी ठहराए गए लोगों में सुरेश राम, रवींद्र राम, सुरेंद्र राम, सत्येंद्र राम, महाराज राम, उदय राम, शत्रुघ्न राम, विनीत राम, मनोरमा देवी, सुदामा राम, बलिंदर राम, राकेश राम, रामदेव राम, राजन राम, ललिता देवी एवं मुकेश राम सम्मिलित हैं.
'140 करोड़ देशवासियों की यही इच्छा, राहुल गांधी संभालें ये पद..', CWC मीटिंग में उठी बड़ी मांग