पीलीभीत: हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वे अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत पहुंची थी जहा पर अधिकारियों के साथ बैठक करने के अलावा विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद वे दिमागी बुखार से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करने पहुंची थीं, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टरों का इस बारे में कहना है कि मेनका गांधी के गाल ब्लैडर में पथरी की समस्या है. जिसकी वजह से उनकी तबियत खराब हो गयी है. वही उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट के द्वारा भेजने की भी खबर है.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के साथ एक डॉक्टर की टीम भी है. उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती किया जायेगा. उनके अपने दौरे के आगे के सारे कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए है.
यूजीसी बनाएगा डिग्री पर पिता का नाम वैकल्पिक
मेनका गाँधी ने कहा, मीडिया का हर रेप की रिपोर्टिंग करना सही नहीं
घोड़े की मौत के बाद मेनका गांधी ने 4 अधिकारियो को सस्पेंड किया