वाशिंगटन। अमेरिका के विरूद्ध साजिश रचने और धनशोधन को लेकर आरोप लगाने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के प्रमुख, मानफोर्ड को उनके कारोबारी सहायक रिक गेट्स 45 ने प्रातः संघीय अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। यह कार्रवाई वाॅशिंगटन की फेडरल अदालत में की गई।
इन दोनों पर अमेरिका के खिलाफ धनशोधन की साजिश रचने, अमेरिकी विदेशी एजेंट के पंजीकरण कानून के अंतर्गत गलतबयानी करने और अन्य आरोप लगाने पर कार्रवाई की गई। अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने, धनशोधन की साजिश रचने, अमेरिका के विदेशी एजेंट पंजीकरण कानून के अंतर्गत गलत बयानबाजी करने सहित 12 आरोपों के तहत मामला बनाया गया हैं,
इस तरह का अभ्यारोपण पूर्व एफबीआई के प्रमुख राॅबर्ट द्वारा की जाने वाले जांच का भाग बताया गया है। विदेशी परामर्श कार्य में स्कैंडल के कारण इस्तीफा दिया गया। आरोप है कि, उन्होंने लगभग 1 .8 करोड़ डाॅलर का धनशोधन किया।
5800 फर्जी कंपनियां जांच के घेरे में आई
अमेरिका में आए तूफान को लेकर एक मंच पर आए 5 राष्ट्रपति
शिवराज ने की अमेरिका में प्रदेश की सड़कों की तारीफ
बढ़ते आतंकवाद पर सुषमा ने जताई चिंता