कहते हैं कि मंगलवार का दिन धार्मिक दृष्टि से बहुत लाभदायक होता है ऐसे में पौराणिक शास्त्रों में मंगल के मंगलकारी और कल्याणकारी स्वरूप का वर्णन भी किया जा चुका है केवल इतना ही नहीं, कहते हैं कि मंगल के स्वभाव को उजागर करने वाले कुल 21 नाम है और उनमे उन 21 नामों का भी उल्लेख किया गया है. अगर हर मंगलवार आप विशेष तौर पर इन नामों का उच्चारण करते हैं तो आपको हर काम में सफलता मिलेगी साथ ही यह आपके जीवन में मंगलकारी परिणाम ला सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन 21 नामों के बारे में. आपको बता दें कि यह नाम मांगलिक लोगों के लिए बहुत ख़ास हैं और अगर आप मांगलिक हैं, तो आपके लिए मंगल के इन 21 नामों का जाप और भी शुभ होगा. तो आइए आपको बताते हैं मंगल के यह शुभ नाम
मंगल के नाम -
1. मंगल,
2. भूमिपुत्र,
3. ऋणहर्ता,
4. धनप्रदा,
5. स्थिरासन,
6. महाकाय,
7. सर्वकामार्थ साधक,
8. लोहित,
9. लोहिताक्ष,
10. सामगानंकृपाकर,
11. धरात्मज,
12. कुंजा,
13. भूमिजा,
14. भूमिनंदन,
15. अंगारक,
16. भौम,
17. यम,
18. सर्वरोगहारक,
19. वृष्टिकर्ता,
20. पापहर्ता,
21. सर्वकामफलदाता।
कहते हैं कि जीवन में संघर्ष के दौरान मंगल के ये 21 नाम मनुष्य को साहस तथा हर समस्या से जूझने की ताकत देने का काम करते हैं और इससे मनुष्य के जीवन का चौतरफा विकास होकर मंगलकारी परिणाम मिलते हैं. आज हमने आपको उन नामों से ज्ञात भी करवा दिया है.
इन राशि वालों को हमेशा पहने रखना चाहिए लाल कलावा