बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'मणिकर्णिका' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में दिखाई देंगी. अब इस फिल्म के रिलीज होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं. कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जो सभी को खूब पसंद आया था. ट्रेलर को देखने के बाद से ही फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
हाल ही में इस फिल्म का एक गाना भी रिलीज हो गया है. जी हाँ... फिल्म का ये पहला गाना देशभक्ति से भरा है. इस गाने ने तो फैन्स की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. ये सॉन्ग बुधवार को रिलीज़ हुआ है जिसका नाम है 'विजयी भव'. इस सॉन्ग में महारानी लक्ष्मीबाई का वैभव तो दिख ही रहा है, साथ ही उनकी वीरता की भी झलकियां देखने को मिल रही हैं.
फिल्म के इस पहले सॉन्ग में ये दिखाया गया है किस तरह लक्ष्मीबाई महिलाओं को हथियार चलाना सिखा रही हैं और खुद अंग्रेजों से लोहा ले रही हैं. आपको बता दे इस गाने की लिरिक्स प्रसून जोशी द्वारा लिखी गई है. फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.
अपनी Ex की डेब्यू फिल्म को लेकर ये कह गए सुशांत सिंह राजपूत
मणिकर्णिका में दोहरी भूमिका को लेकर कंगना ने किया चौकाने वाला खुलासा